Live India24x7

भाजपा जिला कार्यालय में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई

डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व ,कृतित्व एवं बलिदान को किया याद

कटनी । भारतीय जनता पार्टी द्वारा संपूर्ण जिले में मंडल स्तर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजली अर्पित कर नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं डॉ मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके ऐतिहासिक बलिदान को याद किया। 

बलिदान दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए जिला महामंत्री श्री सुनील उपाध्याय ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर इतिहास रच दिया है। जिस कश्मीर के लिए डॉ. मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया, वहां से धारा 370 एवं 53 ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतेहासिक कार्य कर दिखाया है। 

वरिष्ठ नेता श्री संतोष जायसवाल ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जनसंघ के संस्थापक और कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का मुखर विरोधी होने के नाते भी जाना जाता है। उनकी इच्छा थी कि जम्मू-कश्मीर में भी अन्य राज्यों की तरह समान कानून रहें। कश्मीर को भी देश के हिस्से की तरह देखा जाए।

पूर्व मंत्री श्रीमती अलका जैन ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा था कि इस देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे।

श्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ”अद्वितीय प्रयासों” के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है।

 श्री रामचंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बदौलत आज देश में एक विधान एक निशान एवं एक प्रधान की परिकल्पना का सपना साकार हुआ है।

महापौर श्रीमती प्रीति सूरी ने कहा कि डॉ मुखर्जी स्वतंत्र भारत के पहले अमर बलिदानी राजनेता हुए जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री सुनील उपाध्याय एवं आभार जिला उपाध्यक्ष श्री मृदुल द्विवेदी ने किया।

बलिदान दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती अलका जैन श्रीमती ममता पटेल,पूर्व अध्यक्ष श्री रामचंद्र तिवारी, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, श्री सुरेश सोनी वरिष्ठ पदाधिकारी श्री संतोष जायसवाल,श्री भंवर सिंह चौहान,श्री नंदकुमार बसरानी,श्री सुनील उपाध्याय मंचासिन रहें।कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष गण,कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7