जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न
धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 26 जून 2024/ कर्मचारियों के समस्याओं के निराकरण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी विभाग के कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से पूर्व के मांग एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को शेष मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया तथा संबंधित विभाग को समय अवधि में कर्मचारियों के मांग पर आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समयमान,वेतनमान, एरियर के प्रकरणों का समय पर निराकरण हो जाए। वरिष्ठिता सूची का प्रकशन भी समय पर हो। जिला स्तरीय समिति के साथ-साथ एक उप समिति भी बनाई जाए ।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सविता झानिया, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत, विभिन्न कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे ।