लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : नवागन्तुक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन० आज जिला कोषागार पहुंच कर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। नवागंतुक जिलाधिकारी 2015 बैच के आईएएस हैं एव मूलतः कर्नाटक बैगलोर के निवासी हैं जिलाधिकारी 2016 में असिस्टेंट कलेक्टर जौनपुर, 2017 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ग़ाज़ीपुर , 2019 में सीडीओ देवरिया और 2021 से कानपुर नगर आयुक्त रहे। नवागंतुक जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन मानस को किस तरह से लाभ मिले यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी, उन्होंने यह भी कहा कि जो आम जनमानस की समस्याएं जनसुनवाई आदि के माध्यम से प्राप्त होगी उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा।
तत्पश्चात नवागंतुक जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार, आईजीआरएस कक्ष, भूमि अध्यापति पटल, न्याय सहायक, ईआरके, आयुध सहायक, राजस्व अभिलेखागार, नजारत, कोषागार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय, न्यायिक कार्यालय, नमामि गंगे कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। राजस्व अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा संचालित रहनी चाहिए एवं जो नकल जारी होते हैं उसकी रेट सूची भी चस्पाएं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, नमामि गंगे बंदिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों सहित कलेक्ट्रेट एवं कोषागार के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।