लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर विनोद कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में निरीक्षक अपराध प्रभुनाथ यादव तथा उनकी टीम द्वारा महिला के साथ दुराचार के आरोपी अभियुक्त शिवम नामदेव पुत्र मिस्त्रीलाल निवासी मानिकपुर जनपद चित्रकूट को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । 26.06.2024 को थाना मानिकपुर में एक पीड़िता द्वारा प्रार्थना-पत्र दिया कि झर्री फाटक के शिवम नामदेव उपरोक्त ने उनके साथ दुराचार किया है । इस सूचना पर थाना मानकिपुर में मु0अ0सं0 120/24 धारा 376 भादवि बनाम शिवम नामदेव उपरोक्त पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर द्वारा घटना के संज्ञान लेकर निरीक्षक अपराध को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया । निरीक्षक अपराध प्रभुनाथ यादव तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त शिवम नामदेव उपरोक्त को मोटर साईकिल रजि0 नं0 UP96N2053 हीरो सीडी डीलक्स के साथ गिरफ्तार किया गया । मोटरसाइकिल के कागजात न होने पर धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
Author: liveindia24x7
Live india 24×7
