Live India24x7

पहाड़ी मुख्य सड़क में अर्जुनपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से कार पेड़ से टकराई दो की मौत

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क में अर्जुनपुर के पास का बीती रात्रि लगभग 12:00 का है जहां मृतकों के परिजनों ने बताया कि मृतक जोगिंदर पाल एबीवीपी कार्यकर्ता फतेहपुर निवासी खखरेरू शीतलूपुर जनपद फतेहपुर और रविंद्र पाल पुत्र बरम किंकर निवासी संग्रामपुर खागा जनपद फतेहपुर जो दोनों बीती शाम 4:00 बजे घर से होंडा सिटी कार से चित्रकूट दर्शन के लिए निकले थे और दर्शन करके वापस फतेहपुर जा रहे थे कि तभी रात्रि लगभग 12:00 बजे मुख्य सड़क में अर्जुनपुर के पास अज्ञात वाहन ने इनकी कार को टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित हो पड़े से टकरा गई और जोगिंदर पाल व रावेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं मीडिया में खबर चलने के बाद परिजनों को जानकारी हुई और परिजन मौके पर पहुंच कर दोनों शवों की पहचान की है वहीं पुलिस ने बुधवार को दोनों शवों का जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7