लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : आज दिनांक 05.07.2024 को जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणप्पा जी.एन.एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी नोडल अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की उपस्थिति में आषाढ़ अमावस्या मेला के दृष्टिगत रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । डियूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गया तथा बताया गया कि भीड़ को एक स्थान पर ज्यादा देर तक रुकने न दें धीरे-धीरे भीड़ को आगे चलाते रहें ।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्मोही अखाड़ा पर दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को बिस्किट वितरित किये गये ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर सौरभ यादव, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, पीआरओ प्रवीण सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।