Live India24x7

अन्ध विश्वास व पाखंड के बहकावे में नही आना चाहिए – एड शिव बाबू वर्मा

 

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट: बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा ने हाथरस में 121 लोगों की मृत्यु पर चिन्ता और दुख प्रकट किया है। साथ ही समाज के गरीब तबके को अंधविश्वास और पाखडंवाद से दूर रहने का कहा है। बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में गरीबों, दलितों व पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी व अन्य दुखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे बाबाओं के अन्ध विश्वास व पाखंड के बहकावे में नही आना चाहिए। ऐसा करने से वह अपने दुख और पीड़ा को बढ़ाते हैं। ऐसे में सभी लोगों को संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलकर खुद अपने हाथ मे लेकर अपनी तकदीर खुद बदलनी होगी। ऐसे लोगों को अपनी पार्टी से बसपा से ही जुडना होगा तभी यह लोग हाथरस जैसे कांडों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर हाथरस कांड में बाबा भोले समेत अन्य सभी दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की और कहा कि ऐसे अन्य बाबाओं के विरूद्ध भी कार्यवाही होना आवश्यक है। इस मामले में सरकार को अपने राजनैतिक स्वार्थ में ठीला नहीं पडना चाहिए। जिससे भविष्य में ऐसे मामलों में लोगों को अपनी जान न गवानी पड़े।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज