Live India24x7

चौकी सरैंया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में डांट से क्षुब्ध होकर घर से आयी बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया

 

 

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

बालिका को पाकर परिवारीजनों के चेहरे की मुस्कान वापस लौटी

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपहृतों एवं गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में चौकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह तथा उनके हमराही द्वारा डांट से क्षुब्ध होकर घर से निकली बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया।
उल्लेखनीय है कि कल दिनाँक 05.07.2024 को समय करीब लगभग रात्रि 21.40 बजे चौकी प्रभारी कस्बा सरैंया गस्त पर भ्रमणशील थे कि इस दौरान राजापुर तिराहा कस्बा सरैंया में एक 13 वर्षीय बालिका दिखायी दी जिसके आप पास कोई नहीं था से काफी पूंछताछ करने के बाद मुस्किल में अपने नाम कुमारी विभा अवस्थी पुत्री सनत कुमार निवासी ग्राम चर थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट बताया। इस पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल परिजनो से सम्पर्क कर उन्हे चौकी पर बुलाया गया । परिजनों द्वारा बताया गया कि कुमारी विभा को उसके भाई द्वारा डांट दिया गया था जिससे क्षुब्ध होकर घर से निकल आयी थी, हम लोग काफी परेशान थे और इसे खोज ही रहे थे। चौकी प्रभारी सरैंया द्वारा बालिका को उनके भाई प्रदीप कुमार अवस्थी तथा दादा लल्लूराम अवस्थी के सुपुर्द किया गया । बालिका को पाकर परिजनों के चेहरे की मुस्कान लौटी तथा पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिये पुलिस का धन्यवाद देते हुये पुलिस की सराहना की गयी ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज