Live India24x7

पुखरायां में सपा कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन सपा सांसद नारायण दास आहिवार का किया स्वागत 

 

जिला संवाददाता लाइफ इंडिया शाहनवाज खान शानू

 

कानपुर देहात पुखरायां 6जून गरौठा जालौन लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन सपा के नवनिर्वाचित सांसद नारायण दास अहिरवार व नरेंद्र पाल सिंह मनु यादव जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बबलू राजा का शनिवार को विदुर कुटी पुखरायां में मुकुट व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया भोगनीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नरेन्द्र पाल सिंह मनु यादव टीम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों के अलावा समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया सांसद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना की क्षेत्रीय सांसद नारायण दास अहिरवार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए का कहा की चुनाव के समय कार्यकर्ताओं ने गर्मी और धूप की परवाह न करते हुए जो मेहनत की है उसका परिणाम है की लोकसभा के सम्मानित मतदाताओं ने वोट देकर उन्हें स्नेह दिया मतदाताओं ने मत देकर पार्टी को मजबूत किया लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने पर क्षेत्रीय जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस विश्वास को मैं कायम रखूंगा क्षेत्रीय जनता का कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ समस्याओं के निस्तारण के लिए भरसक प्रयास करूंगा लोगों को विश्वास दिलाया कि वह क्षेत्र के विकास के लिए किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे और कहां यह बेहद खुशी की बात है कि उनके स्वागत में सभी लोग इकट्ठा हुए हैं हम पर लोगों का जो विश्वास है खासकर भोगनीपुर की जनता का तो पूरा प्रयास रहेगा कि उस पर हम खरे उतरे इस मौके पर महमूद हसन प्रधान केशी, प्रेम कुमार पाल प्रधान अंगदपुर, देवेंद्र सिंह पाल पूर्व प्रधान मीनापुर ,शिवपाल सिंह पाल प्रधान बिहारी, मोहम्मद शमी पूर्व प्रधान वरवा ,इजहार हुसैन प्रधान वरवा रसूलपुर, विकल कठेरिया प्रधान ,हामिद प्रधान छतेनी, आदि लोग मौजूद रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज