Live India24x7

10 सालों से पांच विभिन्न मामलों का स्थाई वारंटी जीआरपी सतना के गिरफ्त में

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना

पुलिस अधीक्षक रेल सुश्री सीमाला प्रसाद द्वारा स्थाई वारंटी वारंट की तमिली वास्ते निर्देशित किया गया

एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री लोकेश मार्को महोदय द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन में जीआरपी चौकी सतना में स्थाई वारंटी तामिली वास्ते सघन प्रयास किया गया जा रहा है इसी प्रयास के फल स्वरुप दिनांक 11/7 2024 को 10 साल से फरार स्थाई वारंटी शिवा उर्फ शिवनारायण कुशवाहा पिता अच्छे लाल कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी गड़ी के आगे शुक्ला बारदाडी सतना थाना सिटी कोतवाली जिला सतना के न्यायालय विभिन्न 5 प्रकरण में से जो निम्न प्रकार हैं प्रकरण का 1 417/18 धारा 401 ताहि प्रकरण क्रमांक 2 1803/16 धारा 379 भादवी प्रकरण क्रमांक 3 1804/16 धारा 379 भादबी प्रकरण क्रमांक 4 1921/ 14 धारा 401 भादवि प्रकरण क्रमांक 5 174 / 16 धारा 403 भादवि की स्थाई वारंटी जारी किए गए उक्त आरोपी लगातार कई वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार था जिसे आज दिनांक को चौकी प्रभारी राजेश राज द्वारा अपनी संयुक्त टीम आरएस शुक्ला प्रा आर 321 अशोक तिवारी आर 71 प्रशांत यादव को लेकर मुखबीर के सूचना के आधार पर हाईवे में संचालित एक ढाबा में दबिश दे कर उक्त स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज