Live India24x7

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के 20 ग्रामों में 93 कार्य पूर्ण

लाइव इंडिया चीफ ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन।

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास खण्ड खरगोन, कसरावद, बडवाह, महेश्वर, भीकनगांव, गोगावां के अंतर्गत 20 ग्रामों का चयन किया गया है। इनमें जनपद पंचायत खरगोन अंतर्गत ग्राम बिरोठी, जनपद पंचायत कसरावद अंतर्गत ग्राम गुजारी एवं चिचलाय, जनपद पंचायत बडवाह अंतर्गत ग्राम जयमलपुरा, कदवालिया, बागफल, टाकली, मेहगांव, गोराडिया, जनपद पंचायत भीकनगांव अंतर्गत ग्राम साला, जनपद पंचायत गोगावा अंतर्गत ग्राम खेडीखुर्द, जनपद पंचायत महेश्वर अंतर्गत ग्राम बग्लाय, चौगावां, कोदला, बोरबावडिया, बंजारी, पिपल्याखुर्द, जामन्या, झिरन्या, मोहद शामिल है।

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित इन ग्रामों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर विकास कार्य कराएं जा रहे हैं। इन 20 ग्रामों में कुल 93 कार्य स्वीकृत कर पीने का पानी और स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण, ग्रामीण सड़कें एवं आवास, बिजली, शौचालय एवं स्वच्छ ईंधन के कार्य जनपद पंचायतों द्वारा पूर्ण कर लिए गए हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज