अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
रेवती रेंज में 11 लाख पौधारोपण के संबंध में मंत्री श्री सिलावट ने ली बैठक
मंत्री श्री सिलावट ने पौधरोपण अभियान के संबध में जनपद पंचायत सांवेर में भी बैठक ली
सांवेर 12 जुलाई 2024
आगामी 14 जुलाई 2024 को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत रेवती रेंज में 11 लाख पौधों का रोपण किया जायेगा। जल संसाधन मंत्री श्री तुश्री तुलसीराम सिलावट ने आज रेसीडेंसी क्षेत्र में स्थित शासकीय बंगले पर रेवती रेंज में 11 लाख पौधारोपण के संबंध में जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री चिन्टू वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री सिलावट ने पौधारोपण अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया।
इसके साथ ही मंत्री श्री सिलावट ने पौधरोपण अभियान के संबध में जनपद पंचायत सांवेर में भी बैठक ली। बैठक में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण की तैयारी को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मुकेश जैन, तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गए। बैठक में 110 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि रेवती रेंज में पौधारोपण कार्यक्रम स्थल पर आने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं, कॉलेज छात्रों, स्वसहायता समूहों, लाड़ली बहना, लाडली सेना सहित जन अभियान परिषद से जुडे़ कार्यकर्ताओं सहित अन्य संबंधितों को लाने ले-जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी नागरिकों से इस महाअभियान से जुड़ने का आह्वान किया। बैठक में सभी सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों से 11 लाख पौधे लगाये जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री अंतर दयाल, श्री भारत सिंह, श्री दिलीप चौधरी, श्री संदीप चंगेडिया, श्री सतीश मालवीय, श्री मानसिंह चौहान सहित जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे।