Live India24x7

नान ऑफिस में पहुंच रहे हैं मनमर्जी से अधिकारी कर्मचारी

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना संयुक्त कलेक्ट्रेट में लगने वाले नान ऑफिस में सभी कर्मचारी और अधिकारी अपने मन मर्जी के हिसाब से आते जाते हैं लगभग अधिकारी और कर्मचारी का अभी जो आने का समय है 11:00 के बाद ही आना होता है जबकि मध्य प्रदेश के मुखिया श्री मोहन यादव जी के आदेश अनुसार सभी सरकारी कार्यालय 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक ऑफिस खुला रहेगा परंतु नान कार्यालय ऐसा कार्यालय है कि वह किसी के आदेश को नहीं मानता वहां के कर्मचारियों के मनमर्जी से चलता है कलेक्टर जिले के अधिकारी होते हैं पर उनके भी आदेशों की अवलेहना नान कार्यालय द्वारा जाती है आज के समय के डिजिटल युग में भी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जानी चाहिए पर नान कार्यालय में रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज की जाती है नान में अधिकांश कर्मचारी आउटसोर्सिंग होने के कारण किसी भी प्रकार का सरकारी डर नहीं है उनसे मौखिक रूप से पूछने के बाद यह पता चला कितना लेट आने का कारण क्या है उन्होंने बताया कि घरेलू काम निपटाने के बाद आना होता है जिसके कारण हम लेट हो जाते जबकि राज्य सरकार के आदेश अनुसार सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कार्यालय होने के बाद शनिवार और रविवार छुट्टी रहती है इसके बावजूद भी नान के कर्मचारियों को घरेलू कार्य ऑफिस समय पर ही ज्यादा याद आता है अब नान कर्मचारी यह स्वयं तय करें की समय से कार्यालय जाना है या ऑफिस के समय पर अपने घरेलू कार्य को निपटाना है जिले के कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा नान कार्यालय को स्वम संज्ञान में लें और उनके कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें जिससे कि उपस्तिथि में सुधार हो सके और कार्यालय का काम सुचारू रूप से संचालित हो सके अभी हाल ही में राज्य सरकार की किरकिरी कराने वाले तत्कालीन नान डीएम अमित गौड़ के कार्य नामो की आग अभी ठंडी नहीं हुई थी की एक वही घटिया चावल शिवपुरी भेज कर घटना को नया अंजाम दे दिया गया फिर वही एक दूसरे में आरोप लगाते नजर आयेंगे और अंत में साठ गांठ करके उस मामले को दबा दिया जाएगा और चावल को गरीब में बाट दिया जाएंगा और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएंगा जबकि बहुत गंभीर मामला है राज्य सरकार के मुखिया श्री मोहन यादव जी और खाद्य मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी को ऐसे भ्रष्टाचार मामलों को उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी सी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए अब देखना होगा की अमित गौड़ द्वारा द्वारा किए गए कारनामा में और शिवपुरी भेजे गए घटिया चावल के कारनामों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है शिवपुरी के घटिया चावल की पूरे तथ्य की जानकारी लाइफ इंडियन न्यूज़ चैनल अगले अंक और न्यूज़ चैनल के माध्यम में प्रकाशित किया जाएगा और चैनल के माध्यम से राज्य सरकार और जिला कलेक्टर तक पहुंचाया जाएगा

liveindia24x7
Author: liveindia24x7