Live India24x7

थाना जसो पुलिस को फरार आरोपी की तलाश

 

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना:थाना जसो के अपराध क्रमांक 37/ 24 धारा 341, 294, 327,34 का प्रकरण दिनांक 25.2 .24 को फरियादी गोलू चतुर्वेदी निवासी भाजीखेरा थाना सिंहपुर की शिकायत के आधार पर आरोपी दुर्गेश कोल टर्रा उर्फ राम प्रकाश, घुम्मा कोल उर्फ शैलू कोल के विरुद्ध अपराध कायम किया जाकर विवेचना के दौरान दोनों फरार आरोपी गिरिफ्तार एवम घटना दिनांक से आरोपी घुम्मा कोल उर्फ शैलू पिता ठेगई उर्फ बद्री कोल उम्र 30वर्ष निवासी गुढ़ा थाना ऊंचेहरा का लगातार तलाश किया गया जो अभी तक फरार है जिसका गिरफ्तारी हेतु धारा 73 ज फौ का माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया तलाशपर दस्तयाब नहीं हुआ जो माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट नागोद द्वारा धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता का आरोपी को उपस्थित होने हेतु उदघोषणा हेतु जारी किया गया है आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है मिलने पर थाना प्रभारी जसो एवं कंट्रोल रूम को अवगत कराया जाएगा साथ ही इसकी सूचना देने वाले को पुलिस द्वारा उचित इनाम प्रदान किया जाएगा

liveindia24x7
Author: liveindia24x7