Live India24x7

प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस जिले के लिए बड़ी उपलब्धि- प्रतिमा बागरी

  1.  आदर्श कालेज बनाने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी पहल-गणेश सिंह

सतना में शहीद पद्मधर सिंह षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का उन्नयन

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना 14 जुलाई 2024/सतना जिले का शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय गहरा नाला का उन्नयन प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में किया गया है। प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का एक साथ उद्घाटन रविवार को इंदौर के अटलबिहारी बाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम से भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में वर्चुअली किया। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह का वर्चुअली प्रसारण सभी 55 कॉलेजों में किया गया। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय सतना के वर्चुअली उद्घाटन के स्थानीय कार्यक्रम में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद श्री गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, प्राचार्य शिवेश प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर और छात्र-छात्रायें भी उपस्थित रहे।

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि सतना जिले के शासकीय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय का उन्नयन प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप किया जाना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। अब यहॉं पढ़ने वाले 14 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और सर्व-सुविधायें प्राप्त होगी। राज्यमंत्री ने कहा कि कालेज में दर्ज छात्र संख्या में आधी तादाद बेटियों की होना अत्यंत सुखद है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेक योजनाओं और डिजिटल प्लेटफार्म में इनोवेशन की अपार संभावनायें है। सरकार का लक्ष्य हर देशवासी और प्रत्येक क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने का है। प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा तक व्यापक सुधार किये गये हैं। हमारे देश का युवा पूरी दुनिया में अग्रणी है जो अपने टेलेण्ट के माध्यम से हर जगह जाना पहचाना जाता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सब देश का वर्तमान और भविश्य है। समाज के हित में अपने टेलेण्ट से नये-नये इनोवेशन कर देश को शक्तिशाली और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान करें। कालेज में दर्ज छात्र संख्या में आधी संख्या बालिकाओं की यह दर्शाती है कि महिला सशक्तीकरण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से बेटा-बेटी का भेद समाज में समाप्त हो चला है। राज्यमंत्री ने कहा कि बेटियां शिक्षित होकर दो परिवारों को शिक्षित और सुसंस्कृत बनाती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री गणेश सिंह ने कि प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में आज के दिन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक जिले में ऐतिहासिक पहल हो रही है। मध्यप्रदेश में आदर्श महाविद्यालय बनाने के संकल्प को पूरा करने की शुरूआत हुई है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता देश को अग्रणी बनाये रखने में सहायक होती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में शिक्षा, सभ्यता, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को समेट कर नई शिक्षा नीति लागू की जाकर शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्श 2014 के बाद प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में रिफाम हुए है और कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। सांसद ने कहा कि व्यवहारिक ज्ञान के बिना शिक्षा अधूरी है। नई शिक्षा नीति केवल रोजगार के लिए नहीं बल्कि देश और समाज के निर्माण की कल्पना है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि समस्याओं का बेहतर समाधान महाविद्यालयों में खोजा जा सकता है और समाधान मिलता भी है। नीति आयोग के रिसर्च ने प्रमाणित किया है कि पर्यावरण, स्वच्छता, गरीबी, महामारी जैसी गंभीर समस्या का हल विश्वविद्यालयों में रिसर्च से प्राप्त हुआ है। कोरोना महामारी का वैक्सीन बनाकर भारत ने दुनिया के देशों को पीछे छोड़ दिया।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर प्रकृति का संरक्षण किया जा रहा है। अब तक देश भर में वृक्षारोपण कर 60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में पेड़ लगाये जा चुके हैं। हर देशवासी एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प पूरा करें तो देश में 140 करोड़ पेड़ लगाये जा सकते हैं।  महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि सतना के सबसे श्रेश्ठ और पुराने कालेज का चयन प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के रूप में होना गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि 54 एकड़ के परिक्षेत्र में फैले शासकीय स्वशासी महाविद्यालय सतना में साढ़े 6 एकड़ क्षेत्र में शहर का सबसे बड़ा और खूबसूरत लाडली लक्ष्मी पार्क विकसित किया गया है। छात्र-छात्राओं के सुगम और सुरक्षित सड़क पार के लिये अत्याधुनिक स्केलेटर लगाया गया है। स्मार्ट सिटी के द्वारा लाडली लक्ष्मी पार्क के समीप अर्बन फूड जोन भी बनाया जा रहा है। महापौर ने कहा कि सतना-रीवा रोड के उन्नयन से ऊंचाई बढ़ने से कालेज की बाउंडरी नीची हो गई है। कालेज की बाउंडरी को ऊंचा उठाकर इस पर प्रभु श्री राम जी की लीला के प्रेरणास्पद प्रसंगों के छाया चित्र अंकित किये जायेंगे। कार्यक्रम को जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय यादव ने भी संबोधित किया। 

महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य आरएस गुप्ता ने बताया कि सतना में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना सन 1958 में की गई थी। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 55 जिलों में पूर्व से संचालित कालेज तथा 18 आटोनामस कालेजों को पीएम कालेज आफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया गया है। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में 17 नये शैक्षणिक पद तथा 5 नये तृतीय, चतुर्थ श्रेणी पद कुल 22 पद स्वीकृत हुए है। वर्तमान में कालेज की छात्र संख्या 14000 है, जिनमें आधी संख्या छात्राओं की है। कालेज में लगभग 70 फीसदी छात्र ग्रामीण परिदृश्य से आते हैं।

प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के अंतर्गत हिंदी ग्रंथ अकादमी काउंटर स्थापित किया गया है। एक कक्ष भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोश्ठ भी बनाया गया है। कालेज में विवेकानंद युवा संसाधन केन्द्र की स्थापना तथा बीएड पाठ्यक्रम और स्नातक स्तर तक कृशि पाठ्यक्रम भी शुरू किये जायेंगे। कालेज के छात्रों को 30 रूपये मासिक शुल्क पर विद्यार्थी बस सेवा भी उपलब्ध कराई जायेगी। राज्य शासन ने कालेज की व्यवस्था के लिए 40 लाख रूपये की राशि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कार्य कराने के लिए दिये है। महाविद्यालय में सत्र 2021-22 से मध्यप्रदेश शासन की ओर से राश्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। इसके पूर्व शासन द्वारा महाविद्यालय को वर्श 2017 में रूसा परियोजना के तहत 2 करोड़ तथा वर्श 2021 में विश्व बैंक परियोजना के तहत 7.49 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। पीएम ऊशा के अंतर्गत प्रदेश के 3 अग्रणी महाविद्यालयों में बड़वानी, छतरपुर के साथ सतना के अग्रणी इस महाविद्यालय का चयन किया गया है। इसके तहत सतना जिले के शासकीय पीजी कालेज को 10 करोड़ की राशि अधोसंरचना विकास तथा अकादामिक विकास के लिए स्वीकृत की गई है।

एक पेड़ पिता के नाम भी लगाये बेटियां

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना 14 जुलाई 2024/प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के शुभारंभ से पहले शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के परिसर स्थित विद्या वन एवं अन्य वाटिकाओं में अतिथियों ने वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया। राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, प्राचार्य शिवेश प्रताप सिंह, एनएसएस प्रभारी डॉ. क्रांति राजौरिया, प्रोफेसर बृजेश सिंह, आरएस गुप्ता सहित गणमान्य अतिथियों ने पौधा रोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने बालिकाओं से कहा कि प्रत्येक बेटी अपने पिता की लाडली होती है। इसलिए हर छात्रा अपने पिता के नाम से भी एक पेड़ अवश्य लगाये।

विद्यार्थी बस सेवा की बस को दिखाई हरी झंडी lअरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना 14 जुलाई 2024/ प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के तहत शासकीय पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के छात्र-छात्राओं को मात्र 30 रूपये मासिक की शुल्क पर कालेज आने-जाने के लिए बस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी और सांसद गणेश सिंह ने विद्यार्थी बस सेवा की बस को हरी झण्डी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। इस अवसर पर महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, प्राचार्य शिवेश प्रताप सिंह, प्रोफेसर डॉ. क्रांति मिश्रा, आरएस गुप्ता, बृजेश सिंह, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय यादव भी मौजूद रहे।

कलेक्टर निवास पर रोपे गये डेढ़ सौ से अधिक पौधे अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

*सतना* 14 जुलाई 2024/एक पेड़ मां के नाम अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रविवार को कलेक्टर निवास सतना के आंतरिक और बाह्य भाग में सुरक्षित रूप से 150 से भी अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया। कलेक्टर अनुराग वर्मा, उनकी बेटियों राईसा और मायरा सहित जिले के अनेक अधिकारियों-कर्मचारियों ने पौधों का रोपण किया। जन अभियान परिशद के सौजन्य से लगाये गये सभी पौधों को अंकुर वायुदूत ऐप में अपलोड भी किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीणा, जिला पंजीयक डॉ. कीर्ति सिंह, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, डीपीसी विश्णु त्रिपाठी, सहायक श्रम आयुक्त हेमंत डेनियल, उप संचालक उद्यानिकी अनिल सिंह, जिला समन्वय जन अभियान परिशद डॉ. राजेश तिवारी, जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह, कार्यपालन यंत्री अश्विनी जायसवाल, पीआईयू श्री सिद्दकी, स्टेनो प्रमोद द्विवेदी, नाजिर दयाराम वर्मा सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने पौधरोपण किया।

*अधिकाधिक पौधरोपण की अपील*

एक पेड़ मां के नाम और जिले में चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित स्थल पर अधिक से अधिक पौध रोपण करने की अपील अधिकारियों-कर्मचारियों एवं जिले के नागरिकों से की है। उन्होंने कहा कि जलवायु में परिवर्तन, जल स्तर का घटना, असामान्य वर्शा इन सब बातों को देखते हुए अधिकाधिक पौधरोपण कर प्रकृति का संरक्षण करना आज की नितांत आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान में किये जा रहे पौधरोपण का फोटो अंकुर वायुदूत ऐप में अपलोड अवश्य करें।

 

*राज्यमंत्री ने सुनी आमजनों की समस्यायें*

सतना 14 जुलाई 2024/नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले की आम जनता एवं अन्य गणमान्य नागरिक द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं से रूबरू हुईं। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी द्वारा कुछ समस्याओं का निराकरण विभिन्न विभाग से आये अधिकारियों द्वारा कराया गया और जिन समस्याओं का निराकरण शासन स्तर पर किया जाना है उसके लिये प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिये गए।

 

*राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने किया वृक्षारोपण* *अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया*

*सतना* 14 जुलाई 2024/नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र रैगाव के ग्राम खाम्हा में वृक्षारोपण किया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि पेड़ लगाने की इस पहल से हम अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाते हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलता है। यह अभियान में न केवल पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है, यह सामाजिक स्तर पर जागरूकता भी फैलाता है। एक पेड़ मां के नाम लगाकर हम अपनी अगली पीढ़ी को भी पर्यावरण की महत्ता समझा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस छोटे से कदम से हम बड़े परिवर्तन की ओर अग्रसर हो सकते हैं, जहां हर मां के नाम एक हरा-भरा पेड़ होगा, जो हमेशा हमारे आभार और प्रेम का प्रतीक रहेगा। इस अवसर पर ग्रामीण जनों की उपस्थित रही।

 

*प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस मैहर का हुआ उद्घाटन* *अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया*

*सतना* 14 जुलाई 2024/मैहर जिले का विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर का उन्नयन प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में किया गया है। प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का एक साथ उद्घाटन रविवार को इंदौर के अटलबिहारी बाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम से भारत सरकार के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की उपस्थिति में वर्चुअली किया। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह का वर्चुअली प्रसारण सभी 55 कॉलेजों में किया गया। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर के वर्चुअली उद्घाटन के स्थानीय कार्यक्रम में विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, नगरपालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, कलेक्टर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके गौतम सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर और छात्र-छात्रायें भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के शुभारंभ अवसर पर विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैहर अतिथियों की उपस्थिति में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ वन क्लिक के माध्यम से किया गया। विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने बस को हरी झंडी दिखाकर कॉलेज की बस का भी शुभारंभ किया। इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वचुअर्ल प्रसारण बड़ी स्क्रीन के माध्यम से उपस्थित अतिथियों गणमान्य जनों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा देखा व सुना गया।

 

*पौधा रोपण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति गठित* *अरूण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया*

*सतना* 14 जुलाई 2024/अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के निर्देशानुसार वर्शा ऋतु में पौधा रोपण का कार्यक्रम वृहद स्तर पर किया जाना है। कार्यक्रम के तहत सतना जिले के लिए 20 हजार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधा रोपण का कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी (समस्त जनपद), जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक कृशि, प्राचार्य समस्त शासकीय/गैर शासकीय महाविद्यालय एवं विद्यालय, सहायक संचालक उद्यान, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, प्रबंधक पर्यावरण एवं प्रदुशण बोर्ड, जिला प्रबंधक एनआरएलएम, जिला संयोजक आदिम जाति, परियोजना अधिकारी डूडा, सभी सीएमओ, जिला विकासखंड समन्वयक, मध्यप्रदेश जन अभियान परिशद और एनसीसी, एनएसएस के प्रभारी अधिकारियों को समिति में सदस्य बनाया गया है।

 

*जिले में अब तक 172.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज*

सतना 14 जुलाई 2024/जिले में इस वर्ष 1 जून से 14 जुलाई 2024 तक 172.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 338.9 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 127.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 147.7 मि.मी, बिरसिंहपुर में 169 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 82 मि.मी., नागौद में 180.5 मि.मी., जसो (नागौद) में 69.7 मि.मी. एवं उचेहरा में 263 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 163.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

 

*अब पटवारियों के पास जाने से मुक्ति*

*भू-अधिकार ऋण पुस्तिका अब ऑनलाइन* *अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया*

*सतना* 14 जुलाई 2024/किसानों और आम जनता को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका प्राप्त करने के लिए अब पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। आम जनता की सुविधा के लिये भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को ऑनलाइन कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को नजदीकी कियोस्क सेंटर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर या स्वयं के एन्ड्रायड मोबाइल से निर्धारित शुल्क 10 रूपये अदा कर ले सकता है।

कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग ई-तकनीक को बढ़ावा दे रहा है, ताकि किसानों एवं आमजन को तहसील एवं पटवारी के चक्कर न लगाने पड़े। वर्षों पूर्व आमजन और किसानों को अपने खाते की नकल पाना कठिन कार्य था। जन-मानस की परेशानी को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग के नियमों में बदलाव कर जन-सुविधा से जुड़े अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। राजस्व विभाग द्वारा कृषकों से अपील की गई है कि सुविधाजनक रूप से किए गए बदलाव का ई-तकनीक के माध्यम से लाभ उठाएँ और परेशानी से बचें। सरकार द्वारा किसानों या आमजन को उनके खाते की खसरा, वी-1 एवं ऋण-पुस्तिका की प्रति वाट्सएप पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

पारंपरिक कारीगरों को सहायता देने पीएम विश्वकर्मा योजना

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया 

 सतना 14 जुलाई 2024/पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता देने के लिये पी.एम. विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है। इस योजना में टूल किट खरीदने के लिये 15 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा। साथ ही पहली बार में एक लाख और दूसरी बार में 2 लाख रूपये का सस्ता ऋण मिलेगा। प्रारंभिक प्रशिक्षण 5 से 7 दिन का और 15 दिन का एडवांस प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान 500 रूपये प्रतिदिन भत्ता भी मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा। प्रशिक्षण के लिये हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया जारी है।

योग्यता

योजना के लिये उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए। पिछले 5 वर्षों में पीएमईजीपी स्वनिधि एवं मुद्रा योजना के तहत ऋण नहीं लिया हो। सहकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे। एक परिवार से एक ही को लाभ मिलेगा।

लाभार्थी

कारीगर बढ़ई, सुनार, गुडिया और खिलौना निर्माता, नाव निर्माता, कुम्हार, नाई, अस्त्रकार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला), माला निर्माता (मालाकार), लोहार, मोची/जूता कारीगर, धोबी, हथौड़ा, टूल किट निर्माता, राजमिस्त्री, दर्जी, ताला बनाने वाला, टोकरी, चटाई, झाडू निर्माता कॉयर बुनकर और मछली पकड़ने का जाल निर्माता शामिल है। योजना के लिये आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता और आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर लिंक होना अनिवार्य है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7