Live India24x7

लाइव इंडिया चीफ ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन

दिनांक 12.07.2024 को प्रातः

 

लगभग 08:00 बजे पुलिस थाना बलकवाड़ा पर थाना जुलवानीय जिला बड़वानी से सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति थाना जुलवानीय जिला बड़वानी पर आए है, जिनके नाम अकील, अंसार व अमजद तीनों निवासी ऐहमदनगर महाराष्ट्र के है । जिनके द्वारा बताया गया है कि, इनके साथी उमेश की एक अज्ञात आसमानी रंग की कार मे सवार 04 अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी है, जिसकी लाश ठीकरी से आगे तरफ पड़ी है । उन अज्ञात कार सवार 04 बदमाशों ने इन तीनों को डरा धमका कर वहां से भागा दिया । उन बदमाशों डर के कारण 7-8 किलो मीटर दूर आकार 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी और थाना जुलवानीय जिला बड़वानी आए है । सूचना पर थाना जुलवानीय जिला बड़वानी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि उक्त घटना थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन मे हुई है, थाना जुलवानीय पुलिस टीम के द्वारा थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन को सूचना दी गई । सूचना प्राप्त होते ही चौकी खलटाका व थाना बलकवाड़ा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची व उक्त घटना पर से आज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रमांक 355/24 धारा 103,3(5),126(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर श्री मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे टीम का गठन किया जाकर हत्या के आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी कर प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया ।

 

गठित पुलिस टीम के द्वारा उक्त घटना मे मृतक उमेश के साथ गए तीनों व्यक्ति अकील, अंसार व अमजद के पृथक-पृथक बयान लिए गए, जिसमे अकील जो की मृतक उमेश का ड्राइवर है उसने पुलिस को बताया की दिनांक 08.07.2024 को मै और उमेश नागरे उसकी कार क्रमांक MH05BS6859 से औरंगाबाद से रात 10.00 बजे निकले थे, दिन मंगलवार दिनांक 09.07.2024 को रात करीब 10.30 बजे अजमेर पहुंचे वहां हमे ऐहमदनगर महाराष्ट्र के ही रहने वाले अंसार व अमजद मिले । हम तीनों ने दिनांक 10.07.2024 को अजमेर दरगाह पर जियारत करने के बाद चारो आनंदसागर घूमे व अगले दिन दिनांक 11.07.2024 को सुबह 8-9 बजे हम चारो उमेश की कार से घर आने के लिये निकले थे ।

 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज