सतना कार्यक्रम अभियान के तहत रविवार को समय 04:00 बजे कंट्रोल रूम सतना में सुश्री
विभा मरकाम जिला आबकारी अधिकारी सतना के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया है। अब तक कार्यक्रम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री लोकेश सिंह ठाकुर, कंट्रोल रूम प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक राकेश अवधिया, श्री अजय श्रीवास्तव वृत्त प्रभारी सतना क्रमांक 2, परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक संजय साकेत, सहित आबकारी विभाग के मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक सभी का सहयोग रहा।
Author: liveindia24x7
Live india 24×7
