सतना
अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना प्रभु श्री जगतगुरु रामभद्राचार्य जी की कृपा पात्र
कथावाचक श्री पंडित आनंद प्रसाद गौतम जी द्वारा चार कथाएं होगी पहली कथा कचहरी प्रांगण हनुमान मंदिर कचहरी 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक समय शाम 4 से 6 बजे तक दूसरी कथा श्री रामेश्वर मंदिर भारूहूत नगर 29 अगस्त से 4 अगस्त 2024 तक समय 3 से 5 बजे तक तीसरी कथा श्री राम दरबार मंदिर बिरला रोड 5 अगस्त से 11 अगस्त 2024 तक समय शाम 4 से 6 बजे तक और चौथी कथा श्री वेंकटेश मंदिर मुख्तियार गंज 12 अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक समय 4 से 6 बजे तक जिसमें *मुख्य,एजमान संयोजीका श्रीमती सीमा सिंह प्रांत संयोजीका विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति महाकौशल प्रांत जिसके *मुख्य सहयोगी* प्रांत अध्यक्ष संस्कार भारती महाकौशल प्रांत श्री मणिकांत महेश्वरी श्री लखन लाल केशरवानी विश्व हिंदू परिषद जिला सतना श्री राज बहादुर मिश्रा राम दरबार मंडल सतना डॉ विनोद मिश्रा डॉक्टर पूर्णानंद त्रिपाठी श्री अखिल आर्यावर्त राम दरबार मंडल सतना श्री हिंदू समन्वय समिति सतना श्री रामा अवतार श्री राघव सत्संग मंडल सतना श्री जय नारायण गौतम सभी कथाओं की व्यवस्थापिका श्रीमती गायत्री गौतम राघव सत्संग मंडल सतना के जो भक्त इस कथा के व्यवस्था से जुड़ना चाहते हैं तो श्रीमती गायत्री गौतम से संपर्क कर इस कथा के व्यवस्था में सहयोग कर सकते हैं जिन भक्तों को कथा का श्रवण पान करना हो वह नियत स्थान पर समय से पहुंचकर कथा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं