Live India24x7

ललितपुर से सिंगरौली रेल लाइन में मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहे किसान एवं ग्रामवासी सांसद से लगाई मुआवजे की गुहार

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना

करही हरमल्ला गांव के किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात अनुविभागीय अधिकारी और तहसील दार के सामने रखी करही हरमल्ला की आराजी नं 53/2 में रेलवे के द्वारा मिट्टी और मुरूम डाल कर निर्माण किया जा रहा हैं परंतु आज तक किसानों को उस जमीन का अवार्ड पारित नही किया गया है इसकी लिखित जानकारी किसानों के द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को दी गई परंतु कोई कारवाही नही की गई है और न जिनको मुआवजा मिला है उनको अभी तक नौकरी भी नही दी गई किसान परेशान है तथा आज किसानों ने रेल प्रशासन और उच्च अधिकारियों को ये चेतावनी भी दी गई है कि अगर हमारे हितो में निर्णय नही लिया तो हम भूख हड़ताल करेंगे और रेलवे को हम सभी किसान काम को लेकर अहिंसात्मक पूर्ण आंदोलन करेंगे एवं हो रहे रेलवे लाइन के कार्य में हम शांतिपूर्ण धरने पर बैठ जाएंगे और जब तक मुआवजा और नौकरी का निराकरण नहीं किया जाता है तब तक रेल लाइन काम नहीं दिया जाएगा

liveindia24x7
Author: liveindia24x7