जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू
कान व पैर के अंगूठे में चोट के निशान से परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
कानपुर देहात। 15जुलाई सटटी थाना क्षेत्र के सटटी गाँव के बाहर आम के बाग की रखवाली करने गये एक वृद्ध का शव नलकूप के कमरे में पड़ा मिला। जिंदा होने की उम्मीद में परिजन उसे शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन कर फारेसिकं टीम बुलाकर साक्षय जुटाए।
सट्टी निवासी अब्दुल गफ्फार कुरैशी 65 वर्ष गांव के रजमी फातमी के आम के बाग की रखवाली करता था। वह रविवार रात को नलकूप में आम की पेटियों में रखने व बाग की रखवाली करने गया था। सुबह घर न पहुंचने पर परिजन उसे बुलाने नलकूप पर पहुंचे तो उन्हें वह कमरे में खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला। परिजन उसे गांव के एक क्लीनिक पर ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसपर पत्नी शकीला, बेटा उमर, जैद, उवैश व शैफ तलहा रोने लगे। मृतक के कान के पास चोट का निशान होने पर पत्नी ने अनहोनी की आशंका जाहिर कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर भोगनीपुर क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह व सट्टी थानाध्यक्ष शिवशंकर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घटना स्थल की जांच के दौरान कमरे में पड़े तख्त का पटरा टूटा मिला। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर किसान की मौत से पत्नी शकीला, बेटी गुड़िया, अर्शिया,, उरफा, बेटे मोहम्मद जैद , उवैस, सैफ तलहा बिलखते रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।