जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात। 15जुलाई सटटी थाना क्षेत्र के जांहगीरपुर गांव के सामने तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी पुखरायां भेजा दिया गया। बाइक सवार हैलमेट नहीं लगाए था।
सट्टी थाना क्षेत्र के टयोगा निवासी अनूप कुमार (24) सोमवार को दोपहर में टयोगा गांव से रिश्तेदारी में बाइक से रुरा जा रहा था तभी जाहगीरपुर गाँव के सामने विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दिया। कार की टक्कर से बाइक सवार सड़क पर ही दूर जा गिरा। उसके सिर में चोट आई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से उसे पुखरायां सीएचसी भेज दिया। थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।