लाइव इंडिया चीफ ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडलेश्वर में पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक लाली का शानदार मंचन किया गया। इस नाटक में कक्षा 10वी में पढ़ने वाली बालिका की एक युवक से दोस्ती हो जाती है जो उसकी मासूमियत का फायदा उठाकर उसके साथ फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करता है।
जिससे परेशान होकर लाली उदास और टेंशन में आ जाती है और खाना पीना छोड़ देती है। तब लाली की माँ ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कॉल किया, उसके बाद उस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लाली फिर हंसी खुशी स्कूल जाने लगती है। नुक्कड़ नाटक में लाली का किरदार पीएलवी अंजली कुमरावत ने निभाया। नाटक में सुनीता भालसे, हिमांशी कुशवाह, नेहा बाथवे, सोनू शाह, सुमित भालेकर, विवेक कड़ोले और अरुण केवट ने भी अभिनय किया।
नुक्कड़ नाटक के बाद छात्राओं को सम्बोधित करते हुए एलएडीसीएस असिस्टेंट निशा कौशल ने कहा कि बालिकाओं को किसी के बहकावे में नह आना चाहिए। आप के सगे सम्बन्धी पड़ोसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए। अगर कोई लड़का आपका पीछा कर रहा है, बस में आपके साथ हरकत करता है, छेड़ता है, अश्लील इशारे करता है तो आपको चुप नही रहना चाहिए। लड़कियां डरे नहीं, ऐसे व्यक्ति की जानकारी अपने गुरुजन, माता-पिता, बड़े भाई या मित्र को दे और उसकी शिकायत पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन पर करे। विधिक सेवा के डिप्टी चीफ रूपेश शर्मा ने बालिकाओं को समझाया कि वे किसी अनजान व्यक्ति की फेसबुक, इंस्टाग्राम या वाट्सएप फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें। किसी को भी अपना मोबाइल नम्बर नही दे। अगर आपके साथ कोई हरकत करता है तो उसकी शिकायत करे, आपका नाम उजागर नहीं किया जाएगा।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजक पंकज यादव ने बालिकाओं को बताया कि वे अपनी बात रखना सीखे। हर बालिका को यदि कोई शिकायत है तो उसे अपने परिजनों या शिक्षकों से जरूर शेयर करना चाहिए। कुछ रिश्ते ऐसे होते है, जहां गोपनीय बाते नहीं शेयर की जाती है। उनको अपने मित्रों के माध्यम से अपनी समस्या बताना चाहिए।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य अरुणा सोलंकी, संचालन पैरालीगल वालेंटियर दुर्गेश राजदीप ने एवं आभार वरिष्ठ शिक्षक शबनम खान ने माना। इस अवसर पर श्रीमती ज्योत्सना शर्मा, कविता भालसे, सीमा भटोरे सहित शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहे।