Live India24x7

समाज की उन्नति के लिए संस्कार की शिक्षा की आवश्यक आशीषाचार्य।

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना सांई मंदिर परिसर धवारी में सर्वजन हिताय सर्वजन कल्याणार्थ श्रीमद् भागवत महापुराण

 

कथा के तीसरे दिवस पर वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध भागवताचार्य आशीषाचार्य जी महाराज वृंदावनोपासक ने संस्कार की शिक्षा पर गहरा प्रकाश डालते हुए बताएं कि ध्रुव जी की चरित्र का बड़े ही विस्तार से वर्णन करते हुए बताएं कि ध्रुव जी की मां सुनीति ने अपने बेटे को अच्छा संस्कार प्रदान की थी ध्रुव जी अपने से बड़ों को साष्टांग प्रणाम करते थे और हमारे समाज में समस्या जटिल यह है कि वर्तमान की जो शिक्षा पद्धति है वह है कि हमारे समाज के बच्चों को संस्कार से वंचित कर रही है हर संस्कार विहीन बच्चे अपना ही कल्याण नहीं कर पाएंगे इसलिए बच्चों को संस्कारित शिक्षा देने का प्रयास करें आज भगवान श्री कन्हैया का जन्मोत्सव एवं नंद उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा…..। …. पूज्य महाराज श्री के माता-पिता जी का भी आगमन हो रहा है इस कथा में…. कथा का प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से हो रहा है भागवत यात्रा परिवार ने सभी से विशेष आग्रह की है की महाराज जी की वाणी सुनने के लिए कोई छूट न जाए इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है । इस शुभ अवसर ये रहे मौजूद.. राजेश चतुर्वेदी नगर पालिका निगम के अध्यक्ष श्री राजेश चतुर्वेदी पालन वार्ड पार्षद श्रीमती रजनी रामकुमार तिवारी मोहित गर्ग लकी अधिवक्ता गुड्डू मिश्रा बच्ची गर्ग जतिन गर्ग सत्तू गर्ग रवि मिश्रा हरिओम तिवारी सत्यम तिवारी सक्षम तिवारी श्री रमेश वंदना तिवारी रामेश्वर तिवारी भोलू पटनाहा बल्लू पटनाहा दयानंद गर्ग विनय गर्ग धीरू त्रिवेदी अमृत लाल त्रिवेदी भाजपा नेता नीली त्रिपाठी चुन्नू कुशवाहा एडवोकेट विकास गर्ग ,सांई मंदिर अध्यक्ष एसपी सिंह ,अजीत कुशवाहा तुलसी छाया ,

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज