जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात। मोहर्रम पर राजपुर व सिकन्दरा क्षेत्र में बुधवार को परंपरागत तरीके से ताजिया जुलूस निकाला गया। या हुसैन की सदाओं के बीच लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर मातमपुर्सी की। देर शाम जुलूस के समापन पर ताजिये कर्बला में दफन किए गये। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने जुलूस की निगरानी की।
अकबरपुर, डेरापुर, रसूलाबाद ,राजपुर, सिकन्दरा, रमऊ, सटटी, अफसरिया पुखरायां,हैदरपुर,मोहम्मदपुर,मूसानगर,चांदा पुर ,में बुधवार को ताजिया जुलूस निकाला गया। इमाम चौक पर ताजिया पहुंचने पर मन्नतों का सिलसिला जारी रहा। युवाओं ने हुसैनी अखाड़े में करतब दिखाए और मातमपुर्सी की। इस दौरान जगह जगह लंगर वितरण किया गया। अकीदतमंदो ने या हुसैन की सदाएं बुलंद की। सिकन्दरा में पुरानी बाजार, थाना के समीप आजाद नगर व शास्त्री नगर में ताजिए का मिलाप हुआ। राजपुर में आरामशाह दरगाह के पास ताजियो का मिलाप हुआ। यहाँ गढी मोहाल, नई बस्ती, मंसूरी मोहल्ले में ताजिया जुलूस निकाला गया। वहीं क्षेत्र के सटटी, अफसरिया, जाहगीरपुर, रमऊ में जगह-जगह से ताजिए निकाले गए। बाद में उन्हें कर्बला में दफन किया गया। जुलूस के दौरान लोगों ने हसन एवं हुसैन को याद करते हुए मातमपुर्सी की।उसके बाद मातमी माहौल में संप्रदायिक सौहार्द्र के साथ ताजिये कर्बला मैदान पर सुपुर्दे खाक किए गए। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत के अफसर मौजूद रहे। राजपुर के आरामगाह दरगाह के पास ताजिया मिलाप के बाद परम्परागत तरीके से देर रात तक ताजियों को कर्बला स्थल पर दफन किया गया l जुलूस के दौरान भारी पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा एसडीएम व सीओ ने जुलूस की निगरानी की l बुधवार को मोहरर्म पर के इमाम हुसैन की शहादत पर राजपुर कस्बे के आरामशाह दरगाह, गढी मोहाल, नई बस्ती, मंसूरी मोहाल से ताजियेदारो ने यौमे शहादत पर अकीदतमंदी के साथ ताजिये निकाल मातमी धुनो के बीच या हुसैन की सदाये बुलंद की वही युवा ताजियेदारो ने लंगर वितरण के साथ हुसैनी लंगर के प्रतीक अखाडे मे करतब दिखाये जबकि जिक्रे हुसैन शहादत सुन लोगो ने मातम किया कस्बे के आरामशाह दरगाह के इमाम चौक से नई बस्ती मंसूरी मोहाल, सुनार वाली गली सराफा बाजार सहित विभिन्न मार्गो से होते हुये देर शाम कर्बला मे ताजिये सुपुर्द खाक किये गये ताजियेदारो मे अनीस खां, पप्पू, गुडडू, जाकिर, अनवार खॉ, शमीम, गुडडू, रफीक आदि मौजूद रहे वही रमऊ मे एजाज खॉ, दिलशाद, बशीर आदि ताजियेदारो ने गमजदा माहौल मे ताजिये निकाल या हुसैन की सदाये बुलंद की देर शाम इंगवारा स्थित पलटू के तालाब मे सुपर्द खाक किये गए। अन्य जगहों पर इमामे हुसैन की शहादत के मौके पर जगह जगह कुराने तिलावत का आयोजन के साथ कस्बे के विभिन्न मार्गो से ताजिये निकाले वही इमाम चौक पर ताजिये पहुंचने पर मन्नतो का सिलसिला जारी रखा गया यहॉ युवाओ ने जोश खरोश के साथ हुसैनी अखाडे मे करतब दिखाये l जुलूस के दौरान एसडीएम एस एन शुक्ला, तहसीलदार संतोष कुमार, सीओ संजय कुमार, ईओ नीति त्रिपाठी, थानाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।

Author: liveindia24x7



