मामला झिरन्या नगर के मेन रोड का
लाइव चीफ ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन।
खरगोन जिले के झिरन्या नगर में चोरी की घटनाये होना सामान्य बात है।
ओर उससे भी बड़ी सामान्य बात यह है कि यहाँ चोर ओर पुलिस की रेस में हमेशा चोरो ने बाजी मारी है।क्योंकि अधिकांश चोरीयो पर आज तक प्रश्नचिन्ह लगा हुआ।और समय समय पर रहे थाना प्रभारी इसे हल करने में अधिकांश नाकाम साबित हुए है।
इसी क्रम में चोरो ने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सोमवार की दरमियानी रात को एक बड़े किराना व्यापारी जेमिक पटेल के यहाँ तीस हजार की किराना सामग्री के साथ चिल्लर नगदी सहित चार हजार रुपये ले गए।इसी दुकान के पड़ोस में एक मोबाइल दुकान पर भी चोरो ने अपना खेल बताकर तीन एंड्रॉयड फोन व दो कीपेड फोन ले गए।इसी क्रम में एक कपड़ा दुकान, एक फुट वेयर व एक शाश्कीय स्कूल को अपना निशाना बनाया गया ,यहाँ से भी सामग्री चोरी हुई है।
चोरी की वारदाते नगर के चिरिया मुख्य मार्ग व विनायक एकेडमी की पीछे की है।
*पुलिस गश्त सिर्फ औपचारिकता*
विकास खण्ड मुख्यालय होने के साथ ही झिरन्या नगर में व्यापार भी बड़े स्तर पर होता है।ऐसे में पुलिस की उदासीनता से आमजन अपने आप को असहज महसूस कर रहा है।गश्त के नाम पर नाम पुलिस वाहन सिर्फ मेन रोड कभी कभी नजर आता है।और एक ही निश्चित स्थान पर अपना पूरा समय देता है।ऐसे में रात्रि गश्त सिर्फ औपचारिकता रह गई है।
थाना प्रभारी नाथूसिंह रंधावा ने 28 फरवरी 2024 को झिरन्या, चैनपुर थाने पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
पर अभी तक उनकी कार्यशैली से ऐसा कोई कार्य हुआ जो उन्हें प्रंशसनीय साबित करे।
ना तो अपराधियो पर नकेल है।
ना ही आमजन में अपना विस्वास है, जो उन्हें बेहतर साबित करे।