Live India24x7

सडक निमार्ण मे हुए भ्रष्टाचार की सीएम

 

पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार की मिलीभगत से हुआ भ्रष्टाचार

हेल्पलाइन में हुई शिकायत
शहपुरा। पीडब्ल्यूडी विभाग़ के द्वारा बिछिया से कुटरई मार्ग निर्माण कार्य पाण्डे कंस्ट्रक्शन के माध्यम से करवाया गया था ।ठेकेदार (पाण्डे कंस्ट्रक्शन)के द्वारा सड़क निर्माण में विकट अनियमितता बरतते हुए गुणवत्ताहीन कार्य करवाया गया ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य करवाने के कारण सड़क कुछ समय में ही अपने किनारों से उखड़ने लगी है सड़क की मोटाई 70 mm होनी चाहिए थी जो नहीं है इम्लसन भी पर्याप्त मात्रा में नहीं डाला गया वही ग्रामीणो की माने तो निर्माण के समय साफ़ सफ़ाई का भी ख्याल नहीं रखा गया सड़क निर्माण में मापदंडों कि की गई उपेक्षा के चलते ग्रामीणों को आवागमन में समस्या हो रही है।ग्रामीण से प्राप्त जानकारी अनुसार पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारो के द्वारा निरीक्षण भी किया गया उसके पश्चात भी निर्माण कार्य में कोई भी सुधार नहीं आया बल्कि कुछ स्थानों पर स्पॉट बनाकर छोड़ दिया गया।इस प्रकार 2 करोड़ से भी अधिक लागत की रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई जिसके संबंध में पूर्व में भी समाचार प्रकाशन के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत करवाया गया था।जिम्मेदारो के द्वारा इस ओर ध्यान दिया जाता है तो निश्चित तौर पर सड़क की गुड़वत्ता मे सुधार आएगा ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7