Live India24x7

वार्ड 29 में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का महापौर जी एवं पार्षद जी द्वारा निरीक्षण किया गया

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना

आज़ महापौर योगेश ताम्रकार जी और वार्ड क्र .29 के बालकृष्ण शुक्ला बेटा भैया जी द्वारा वार्ड में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भाजयुमो नेता संस्कार राज तिवारी ने बताया कि महापौर जी एवं पार्षद महोदया द्वारा सतना जिले के विकास को निरंतर जारी रखने का प्रयास लगातार चल रहा है इतनी चिलचिलाती धूप में कोई भी जनप्रतिनिधि झांकने तक नही आते लेकिन आज नगर के महापौर एवं पार्षद महोदया स्वयं निरीक्षण करने पहुंचे और निरीक्षण करके चल रहे काम की जानकारी ली

इस मौके पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और उनके सुझाव सुने। जन भावनाओं के अनुरूप ही विकास कार्य किए जाने का निर्देश दिए

आज महीनों से अधूरा पड़ा काम का निरीक्षण कर काम को तत्काल सुरू करवा कर काम पूरा कराकर आम जनता कि समस्या का समाधान कराकर आम जनता का दिल जीत लिया आमजनता की तरफ से संस्कार राज तिवारी ने आदरणीय महापौर का एवं आदरणीय पार्षद महोदया का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7