Live India24x7

सतना नगर निगम सतना के प्रधानमंत्री आवास योजना उतैली के हितग्राही सुरक्षा से दूर

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास आवंटित कर नगर निगम

ने छोड़ दी पहल जानकारी के लिए बता दे की प्रधानमंत्री आवास उतैली में इस समय आये दिन चोरी,मारपीट और गली गली के चौराहे में शराब पीने वालो की भीड़ रहती है शाम 7 बजे से लोगो का निकलना भी दुस्वार हो रहा, वहां पुलिस द्वारा चौकी खोलने की अत्यंत आवश्यकता है वहां के वार्ड वासियों ने एसपी महोदय आशुतोष गुप्ता जी से निवेदन किया है कि एक पुलिस चौकी खोलने की अत्यंत आवश्यकता है वहां की लगभग 5000 जनसंख्या हो जाने के कारण आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं

नाम दिया स्मार्ट सिटी सुबिधा के लिए मोहताज लगा समस्या का अंबार

 

नाम स्मार्ट सिटी जानकारी के लिए बता दे की जैसे जैसे आवास आवंटन हो रहे है लभ्यार्थी की संख्या भी बढ़ती जा रही है सुरक्षा के नाम पर एक पुलिस चौकी होनी चाहिए लेकिन न तो पुलिस मिटनी है न ही सुरक्षा शुरुआत में जैसे स्मार्ट सिटी प्रवेश करते है वह पुलिस जरूर दिख जाती है लेकिन जब कोई घटना होती है तो लोग पुलिस का इंतजार करते करते घटना का शिकार हो जाता है , कहते है प्रवेश द्वार के पास मैदान में शराबियो का जमवाड़ा जरूर रहता वही से आगे चलते है तो नगर निगम का सब ऑफिस के पास झुग्गी बस्तियों का बोलबाला है जहाँ आये दिन मारपीट की घटना होती रहती है आवास के लाभ्यर्थी का आना जाना भी इन्ही लोगो के कारण मुश्किल हो रहा है,जिसमे कालोनी वालो के साथ आये दिए चोरियों के लपेट में रहते है

पानी के लिए करना पड़ता है इंतजार

आवास के लाभार्थियों को सुबह बच्चो के स्कूल चालू हो जाने से बच्चो को स्कूल भेजने के कारन परिजनों को करनी पड़ती है पानी की मशकक्त 10 मिनट के लिए मिलता है पानी टंकी तक पहुंचने से पहले हो जाता है बंद यही है सतना स्मार्ट सिटी प्रधानमंती आवास योजना 

चलते चलते

स्मार्ट सिटी सतना हलकी बारिस और चेम्बर जाम मिली जानकारी के अनुसार अभी थोड़ी बारिश क्या हुई कालोनियो के चेम्बर जाम कालोनी वालो को बदबू की सौगात नगर निगम के अधिकारियो को फोन में जानकारी देने के बाद भी नहीं होती कार्यवाही

  1. क्यों नहीं ले रहे लोग प्रधानमंत्री आवास का फायदा

क्या बताये भैया दुःख होने लगा है हेन बहुत चोरबा अउर दरुआ मनई हेमय जब कालोनी जाइठे त होईंठे शरू माँ दारू पिए लाठी लाये बगत रहत हेमय एही के कारन हेन कोउ घर नहीं लेय हम त पूरा पैसा दई दिहन पैसा वापस मिल जाए ता हम फेर से अपने गाँव चले जॉब यहाँ बहुत बेकार मनाई हेमय हमार मोटरब साइकल चोरी होइगै अबहु तक नहीं मिली का करि हम ता बहुत परेशान हयन उताली स्मार्ट सिटी निवासी लोगो ने महापौर कमिश्नर एवं नगर निगम अध्यक्ष से अपील की है यहां की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए समुचित इंतजाम करने का करें

liveindia24x7
Author: liveindia24x7