के गरीब कन्याओं के विवाह में पंडाल,गाजे बाजे के साथ भोजन की व्यवस्था को तैयार धीरज पाण्डेय
अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
मैहर सामाजिक जीवन मे सामाजिक सरोकार से महती भूमिका का निर्वाह करने वाले धीरज पांडेय ने जनहित व समाजहित के लिए बड़ा एलान किया है। धीरज पांडेय ने मैहर क्षेत्र की उन तमाम जनता जनार्दन के लिए जो गावो से शहर की ओर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु दैनिक रूप से मैहर आती है। धीरज पांडेय ने कहा कि विगत चार वर्षों से मैहर में माई की रसोई का संचालन किया जा रहा है अबतक यह रसोई शिर्फ़ दर्शनार्थियों के लिए निःशुल्क था लेकिन माई शारदा के आशीष से इस रसोई को आमजन जो भाई बहन बुजुर्ग हमारे गाँव से मैहर अपने काम से आते है तो वे यहां वहां अपना पैसा खर्च न करते हुए माई की रसोई में निःसंकोच निःशुल्क प्रसाद भोजन ग्रहण कर सकते है। साथ ही उन्होंने समाज की एक बैठक में एलान किया कि समाज मे जो भी लोग आर्थिक रूप से कमजोर है उनकी कन्याओं के विवाह में पंडाल गाजे बाजे के साथ घराती बाराती के लिए भोजन की व्यवस्था उनकी तरफ से निःशुल्क की जावेगी। निश्चित ही इस सामाजिक एलान से समाज को बल मिलेगा। धीरज पांडेय की यही सोच उन्हें औरों से अलग बनाती है। उन्होंने कहा मानव हु तो मानवता के काम आ सकू यही मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि सोच होनी चाहिए अगर हम समाज देश प्रदेश के लिए कुछ बड़ा करने की सोच के साथ आगे बढ़ते है तो कुछ न कुछ जरूर दे पाएंगे जिससे सभी का कल्याण होगा। इसलिए जो भी प्रत्यन्त किये जाय बड़ी सोच के साथ किये जाय उसकी परिणीति हितकारी होगी।