धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 20 जुलाई 2024/ बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर किसान दिवस का राज्य स्तरीय कार्यकम का आयोजन अभय प्रशाल इंदौर में मनाया गया। जिसमें बैंक ऑफ इंडिया के मुम्बई ब्राच से सीईओ , म.प्र के बैंक ऑफ इंडिया के चार झोन से झोनल अधिकारी, म.प्र. ग्रामीण बैंक के रिजनल अधिकारी एवं इदौर सोयाबीन रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक एवं जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, , जिला प्रबंधक, सूक्ष्म वित, म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से उपस्थित रहे। जिसमे बैंक ऑफ इंडिया के अंतर्गत धार जिले के 78 स्व सहायत समूह सदस्यों को राशि रु. 212.50 लाख के केश क्रेडिट लिंकेज के तहत बैंक ऋण वितरण/स्वीकत स्वीकृत किये गए।
[21/07, 10:14 am] News: मिशन शक्ति संकल्प हब फॉर ऐम्पावरमेंट ऑफ वुमेन 100 दिन अभियान
धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 20 जुलाई 2024/संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन अन्र्तगत 100 दिवसीय जागकरूकता अभियान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कर्याकम अधिकारी सुभाष जैन के मार्गदर्शन में 15 से 19 जुलाई 2024 तक मिशन शक्ति नामांकन सप्ताह के रूप में मनाया गया। इसी अन्तर्गत जिला स्तर ग्रामीण व शहरी परियोजना स्तर पर विभिन्न गतिविधि द्वारा महिला एवं बालिकाओं को भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण के लिए चलायी जा रही योजनाओं कानून बाल विवाह निषेध अधिनियम, शक्ति सदन, सखी निवास, बेटी बचाओं, बेटी पढाओं टोल फ्री नंबर 181 महिला हेल्पलाइन, 14567 वरिष्ठ हेल्पलाइन, 1098 चाइल्डलाइन, 100 डॉयल, 112 आपातकालीन, 1930 साइबर कइम, वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सहायता एवं मिशन शक्ति का उद्देश्य नारी शक्ति, सम्मान, सुरक्षा आदि सभी विषयों पर समझाइश दी गई। जिससे महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को अधिक से अधिक स्तर पर बढाया जा सके।