Live India24x7

मैहर जिले की यातायात को व्यवस्थित एवं सुगम बनाया जाये -सांसद गणेश सिंह

 

 

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देश

सतना :मैहर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में रविवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, एसडीएम विकास सिंह, थाना प्रभारी अनिमेश द्विवेदी, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, ट्रैफिक इन्चार्ज राशीद परवेज, एनएचआई अभिशेक पाण्डेय, ईई पीडब्ल्यूडी बीआर सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद गणेश सिंह ने कहा कि मैहर नवीन जिला बनाया गया है। इसमें सड़क सुरक्षा को लेकर कई बदलाव की आवश्यकता है। सबसे पहले नेशनल हाइवे में कटनी रोड से रीवा के बीच मैहर जिले के झुकेही, धतूरा, गुगड़ी, रैगवा, बेरमा, इटमा, खेरवा, भरौली, पोड़ी, तिलोरा, नादन, बरहिया, खामशेड़ा, जरियारी और मैहर से बरही रोड में डेल्हा, भदनपुर घाटी, देवराजनगर, कर्रा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों के रोड क्रॉसिंग और पुलिया के ना होने से सड़क हादसे सबसे ज्यादा होते है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि विभाग ऐसे चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर ब्लैक स्पाट घोषित कर के व्यवस्था को सुधारे, ताकि सड़क हादसे में होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिगना, तिघरा में सड़क चौड़ी करण का कार्य किया जाना है। मैहर के घंटाघर, स्टेट बैंक चौक, मां शारदा मंदिर जैसे व्यस्ततम क्षेत्र में वाहन पार्किंग की समस्या है। जिसके लिए मल्टी पार्किंग स्टोरी की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक के पास पार्किंग की व्यवस्था को सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी के ऑफिस के पास पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। मां शारदा परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था के लिए वन विभाग की 5 हेक्टेयर जमीन है, जिसे मंदिर समिति विधिवत लेकर व्यवस्था कर सकती है। वाहन पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मोटर साइकिल, कार, बस वाहनों के हिसाब से अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाये।
सांसद ने कहा कि सतना और मैहर जिले में ऑटो रिक्शा की संख्या सबसे ज्यादा है। जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होता है। इसमें सुधार करने के लिए ऑटो रिक्शा का दायरा निर्धारित किया जाना चाहिए। जो ऑटो रिक्शा दायरा पार करेगा, उसके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए चालान करना ही एक मात्र उपाय नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है। इसमें सीट बेल्ट, हेलमेट, ट्रिपल सवारी, गाड़ी की आरसी और इंसोरेंस से संबंधी जागरूक करने की आवश्यकता है।
सांसद ने कहा कि एनसीसी, स्काउट गाइड के बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा सकता है। साथ ही कॉलेजों में ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए। मैहर में घंटाघर, रेलवे स्टेशन, स्टेट बैंक चौराहे पर मां शारदा के लाइव दर्शन की व्यवस्था किया जाये। शहर में सिग्नल लाइट की व्यवस्था करें और उसी में सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज