लाइव इंडिया चीफ ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन।
गौशाला में लगाया जावेगा गौमूत्र एवं गोबर गैस प्लांट
श्री गोवर्धन गौशाला कमेटी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं जिला सहकारी संघ के संयुक्त तत्वावधन में वृक्षारोपण एवं गौ संरक्षण कार्यक्रम श्री गोवर्धन गौशाला परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर गौशाला परिसर में पौधारोपण कर गोवर्धन गोशाला कमेटी के ट्रस्टियों द्वारा किए जा रहे पुनित कार्य के लिए उनका शॉल एवं श्रीफल से जिला सहकारी संघ खरगोन के प्रबंधक औंकार यादव द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बाबुलाल महाजन पूर्व विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि परिवारों में जमाल कार्यक्रम होते है, उनको गौशाला में मनाये जाना चाहिए। गौवंश पालन एवं उनके सरंक्षण हेतु अनेक महत्वपूर्ण बाते बताई कल्याण अग्रवाल गोशाला ट्रस्टी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि गुरूपूर्णिमा के अवसर पर गौशाला परिसर में पौधारोपण कर धरती माँ का श्रंगार करने का जो कार्यक्रम किया जा रहा है, उसके परिणाम भविष्य में बहुत सुखद होंगे। हम गौमाता को रोटी देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते है, इसके स्थान पर हमें प्रतिमाह अपनी क्षमता अनुसार राशि गौशाला में दान कर गौसंरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोशाला कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गाँधी ने गौशाला संचालन में आने वाली कठिनाईयों पर प्रकाश डाला और कहा कि वर्तमान समय में 02 प्रकार की गौशाला की आवश्यकता महसूस की जा रही है। एक दुधारू गौशाला दूसरी निराश्रित गौशाल एवं बीमार गोवंश की चिकित्सा तथा उनके पशु चारा हेतु वित्तीय सहयोग अनुदान उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया जावेगा। इस अवसर पर पूर्णाशंकर बार्चे कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर प्रकाश डाला। देशी नस्ल की गाय के दुध एवं गोबर की महत्व को समझाया जीरो बजट जैविक खेती के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए गौआधारित जीवन को सर्वोत्तम जीवन बताया।
श्री पीएस धनवाल सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन ने अपने उदबोधन में भारतीय सनातन पराम्परा अनुसार गौमाता के संरक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि आज के भौतिकतावादी युग में गोपालन केवल दुग्ध उत्पादन के उद्देश्य से किया जाता है। जब गाय दुध देना बंद कर देती है तो उन्हें लावारिस छोड देते है। ऐसी गौमाता को श्रीगोवर्धन गोशाला ट्रस्टियों के द्वारा पालन पोषण कर जो पुनित कार्य किया जा रहा है वह प्रशंसनीय एवं अनुकर्णीय है। उनके द्वारा उपस्थित जनों से इस अवसर पर अपील की गई कि सभी यथा योग्य आर्थिक सहयोग प्रदान करे ताकि गोशाला में गायों को नियमित रूप से चारा दाना पानी की व्यवस्था की जा सके।इसके साथ ही उनके द्वारा ट्रस्टियों को आश्वासन दिया गया कि सहकारी बैंक की और से गोशाला में एक गौमूत्र प्लांट स्थापित कराया जायेगा जिससे गोशाला को अतिरिक्त आमदानी हो सके एवं गोशाला में काम करने वाले श्रमिकों के उपयोग हेतु गैस उत्पादन की क्षमता अनुसार एक गोबार गैस प्लांट भी स्थापित कराया जावेगा।
इस अवसर पर गौशाला कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों रमेशचन्द्र गुप्ता, रमेशचंद्र भंडारी, प्रकाशचन्द्र श्रीमाली, ओमप्रकाश महाजन, बालकृष्ण कंठालिया, द्वारकादास भंडारी, डॉ नवनीत महाजन, दामोदर महाजन, डॉ मुरलीधर साद, द्वारकादास महाजन, विठ्ठलदास सराफ, जगदीशचन्द्र महाजन, रमेशचन्द्र महाजन, रमणलाल महाजन, संतोष महाजन, गणपति महाजन (मामा) एवं बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पुनित तारे द्वारा किया गया तथा आभार बैंक प्रबंधक अनिल कानूनगों द्वारा माना गया।

Author: liveindia24x7



