Live India24x7

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील अकबरपुर में सुनी लोगों की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

 

 

जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू

भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर करायें निस्तारण

कानपुर देहात 22 जुलाई
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह ने तहसील अकबरपुर में लोगों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 184 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शिकायतें मुख्यतः राजस्व से 129, पुलिस से 12, विकास 09, विद्युत से 10, पीओ डूडा 06, नगर निकाय 05, समाज कल्याण 04 व अन्य 09, डीपीआरओ, जल निगम, बेसिक शिक्षा आदि विभगों से सम्बन्धित रहीं।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त समस्याओं/ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायें। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष लोगों द्वारा रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराकर, निस्तारण आख्या से जिला प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा भी पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुन कर निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर तनु उपाध्याय, तहसीलदार अकबरपुर, परियोजना अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, डीपीआरओ, डीडीएजी, समाज कल्याण अधिकारी, कृषि अधिकारी, जिला खाद्य आदि जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

Live india 24×7