Live India24x7

शिव पुराण की कथा सुनने से सारे तीर्थ का पुण्य मिलता है

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना

कचहरी प्रांगण हनुमान मंदिर में शिव पुराण की कथा प्रभु श्री राम भद्रा चार्य जी के कृपा पात्र आचार्य श्री आनंद प्रकाश गौतम जी द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है जिसमें सैकड़ो भक्त इस कथा का लाभ लेने के लिए मंदिर परिसर में आज कथा के दूसरे दिन श्रावण मास की इस कथा में महत्व बताई गई की शिवलिंग की महिमा बेल पत्र भस्म रुद्राक्ष की मेहता शिवलिंग के पूजन विधि के बारे में विस्तार से बताया कि गया कि अगर महा पापी भी शिव पुराण सुनने आता है उसे भी मुक्ति मिल जाती है श्री आचार्य जी के द्वारा बड़े सरल ढंग से उदाहरण के साथ बताएं श्री आचार्य आनंद प्रकाश गौतम जी पूज्यपद धर्म चक्रवर्ती जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य की कृपा पात्र हैं तथा सभी प्रकार की कथाएं राम कथा भागवत कथा सभी पुराण और वेद का वाचन बड़े सरल ढंग से आचार्य जी द्वारा किया जाता है कथा श्रवण करने वालों में से कथा मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती सीमा सिंह प्रांत सहसंयोजी का विश्व हिंदू परिषद गायत्री गौतम अध्यक्ष श्री राघव सत्संग मंडल शिक्षिका श्रीमती मंजू जी श्री जय नारायण गौतम श्री मणिकांत माहेश्वरी लखनलाल केसरवानी गीता सिंह शशि सिंह डॉक्टर धर्मेंद्र मिश्रा लखनऊ पूर्व महापौर श्रीमती ममता पांडे विष्णु गर्ग आर एस त्रिपाठी एडवोकेट एसके पांडे पंडित रामकृष्ण शास्त्री व अन्य सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज