Live India24x7

केंद्रीय बजट महिला सशक्तिकरण को देगा संबल: राज्यमंत्री श्रीमती बागरी

शहरी विकास को भी मिलेगा बल

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना : नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा है कि केन्द्रिय बजट 2024-25 में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है। बजट में शहरी विकास के लिये भी पर्याप्त प्रावधान किये गये है।

राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि केन्द्रिय बजट से देश एवं प्रदेश में सभी वर्गों की खुशहाली के द्वार खुलेंगे। आर्थिक सशक्तिकरण से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्म-निर्भर के सपने का साकार करने में मदद मिलेगी।

राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि बजट में महिलाओं के साथ ही गरीबों, किसानों और युवाओं के सशक्तिकरण के लिये मजबूत नींव तैयार करने वाला है। उन्होंने कहा कि बजट में 30 लाख से अधिक जनसंख्या में 14 बड़े शहरों के रचनात्मक पुनर्विकास के लिये प्रावधान किया गया है। बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत 10 लाख करोड़ रूपये

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज