जिला सीहोर सुनील कुमार मेहरा ब्यूरो चीफ
थाना शाहगंज डॉगी और शाहगंज के बीच में खतरा नदी के पास यह व्यक्ति दारू पीके पड़ा हुआ है
इसका कुछ पता नहीं है कौन है क्या है किस जगह का व्यक्ति है किसी को नहीं मालूम दुकान वालों को शराब के नशे में इतना ढूंढ है कि किसी का भी बात नहीं सुन रहा यह व्यक्ति किसी के बाजू में शराब बिकती है दो नंबर में ब्लैक खरा पुल के पास इस जगह की कार्रवाई हो जहां पर गिट्टी क्रेशर के प्लाट है इन पर कार्रवाई हो शराब बेचने वालों पर उसे व्यक्ति को इतनी पी हुई है लेकिन किसी व्यक्ति ने उसको उठाया नहीं है टाइम दोपहर का 2:00 बजे सुनील कुमार मेरा लाइफ इंडिया न्यूज़ 24/7