Live India24x7

जिला सीहोर सुनील कुमार मेहरा ब्यूरो चीफ

थाना शाहगंज डॉगी और शाहगंज के बीच में खतरा नदी के पास यह व्यक्ति दारू पीके पड़ा हुआ है

इसका कुछ पता नहीं है कौन है क्या है किस जगह का व्यक्ति है किसी को नहीं मालूम दुकान वालों को शराब के नशे में इतना ढूंढ है कि किसी का भी बात नहीं सुन रहा यह व्यक्ति किसी के बाजू में शराब बिकती है दो नंबर में ब्लैक खरा पुल के पास इस जगह की कार्रवाई हो जहां पर गिट्टी क्रेशर के प्लाट है इन पर कार्रवाई हो शराब बेचने वालों पर उसे व्यक्ति को इतनी पी हुई है लेकिन किसी व्यक्ति ने उसको उठाया नहीं है टाइम दोपहर का 2:00 बजे सुनील कुमार मेरा लाइफ इंडिया न्यूज़ 24/7

liveindia24x7
Author: liveindia24x7