Live India24x7

कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय सेगांव का निरीक्षण

लाइव चीफ ब्यूरो यशवंत धाकड़ खरगोन।

समय सीमा में काम नहीं करने वाले पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने 23 जुलाई को तहसील कार्यालय सेगांव का आकस्मिक निरीक्षण कर राजस्व महा अभियान-02 की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सेगांव के लोक सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत तहसील कार्यालय परिसर में नारियल का पौधा भी लगाया। इस दौरान तहसीलदार श्री मुकेश मचार भी मौजूद थे। 

तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने नामांकन, सीमांकन, बंटवारा एवं तहसीलदार न्यायालय में चल रहे प्रकरणों को देखा। इस दौरान उन्होंने दायरा पंजी का निरीक्षण किया और तहसीलदार न्यायालय के आदेश के बाद सीमांकन एवं बंटवारा के प्रकरणों में पटवारी द्वारा किये गए खसरा एवं नक्शा सुधार की स्थिति की जानकारी भी ली। निरीक्षण में पाया गया कि तहसीलदार के आदेश के बाद भी कुछ प्रकरणों में पटवारियों द्वारा खसरा एवं नक्शे का सुधार नहीं किया गया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की और आदेश के बाद भी समय सीमा में खसरा नक्शे का सुधार नहीं करने वाले पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसील कार्यालय सेगांव के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के पटवारियों के काम पर कड़ी नजर रखें। हर दिन पटवारियों से जानकारी ले कि वे किस गांव में गये थे और उनके द्वारा क्या काम किया गया है। पटवारियों को अपने हल्के की ग्राम पंचायत में होने वाली जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री शर्मा ने राजस्व महा अभियान के अंतर्गत पुराने लंबित प्रकरणों एवं नवीन दर्ज प्रकरणों का समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए। 

लोक सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस केन्द्र में प्रतिदिन लगभग 45 आवेदन प्राप्त होते हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की और संचालक को निर्देशित किया कि केन्द्र में प्राप्त होने वाले आवेदनों की संख्या बढ़ाएं। प्राप्त होने वाले आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए गए। 

कलेक्टर श्री शर्मा ने एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत तहसील कार्यालय परिसर सेगांव में नारियल का पौधा लगाया। इस दौरान सेगांव के मीडिया कर्मियों ने भी पौधारोपण किया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज