Live India24x7

सत्यम शिवम सुंदरम सत्य ही शिव है और सुंदर है आचार्य आनंद

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतनाकचहरी प्रांगण में प्रभु हनुमान मंदिर में चल रही है शिव महापुराण की कथा जो कि आज तीसरे दिवस शंकर जी के सत्यम शिवम सुंदरम के अर्थ की बहुत ही शारगर्वित व्याख्या परम पूज्य पद जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी की कृपा पत्र आचार्य श्री आनंद गौतम जी के द्वारा की गई आज शिव पुराण के रुद्राक्ष के कुमारखंड पार्वती खंड हुआ युद्ध खंड में वर्णित कथाओं का रसपान शिव भक्ति में किया जिसमें त्रिपुर विनाश जालंधर वध शंखचूड़ हुआ अंधकासुर के विनाश की कथाएं सुनाई गई सावन के इस पवित्र महीने में श्री भगवान शिव जी की कथा के लिए बहुत संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे आज के मुख्य रूप से श्रीमती सीमा सिंह जो कि इस कथा की मुख्य यजवान भी हैं और कथा की व्यवस्थापिका श्रीमती गायत्री गौतम जी राजा डेयरी के संचालक राजा पांडे शशि सिंह पूनम मिश्रा आभा गौतम किरण सिंह मंजू श्रीवास्तव रेखा गुप्ता जीप तिवारी ओमकार प्यासी महेश श्रवानगी कृष्णकांत गुप्ता रामकुमार कुशवाहा वीरेंद्र प्रताप सिंह व अन्य श्रोतागण उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7