अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
सतनाकचहरी प्रांगण में प्रभु हनुमान मंदिर में चल रही है शिव महापुराण की कथा जो कि आज तीसरे दिवस शंकर जी के सत्यम शिवम सुंदरम के अर्थ की बहुत ही शारगर्वित व्याख्या परम पूज्य पद जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी की कृपा पत्र आचार्य श्री आनंद गौतम जी के द्वारा की गई आज शिव पुराण के रुद्राक्ष के कुमारखंड पार्वती खंड हुआ युद्ध खंड में वर्णित कथाओं का रसपान शिव भक्ति में किया जिसमें त्रिपुर विनाश जालंधर वध शंखचूड़ हुआ अंधकासुर के विनाश की कथाएं सुनाई गई सावन के इस पवित्र महीने में श्री भगवान शिव जी की कथा के लिए बहुत संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे आज के मुख्य रूप से श्रीमती सीमा सिंह जो कि इस कथा की मुख्य यजवान भी हैं और कथा की व्यवस्थापिका श्रीमती गायत्री गौतम जी राजा डेयरी के संचालक राजा पांडे शशि सिंह पूनम मिश्रा आभा गौतम किरण सिंह मंजू श्रीवास्तव रेखा गुप्ता जीप तिवारी ओमकार प्यासी महेश श्रवानगी कृष्णकांत गुप्ता रामकुमार कुशवाहा वीरेंद्र प्रताप सिंह व अन्य श्रोतागण उपस्थित रहे।