Live India24x7

बमनाला थाने के चौकी प्रभारी का पुलिस गश्त के दौरान निधन खरगोन से यशवंत धाकड़ की स्पेशल रिपोर्ट लाइव इंडिया ब्यूरो

 

जिले के बमनाला थाना क्षेत्र में रात्रि अगस्त की दौरान सड़क हादसे में चौकी प्रभारी संजय पांडे

का निधन हो गया वहीं दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी संजय पांडे साथी पुलिसकर्मी आरक्षक विशाल सोलंकी वह चालक हरीश सिंह चौहान के साथ गश्त पर निकले थे। जानकारी अनुसार इस दौरान आगे चल रहे एक ट्रक में उनका वहां पीछे से घुसा जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जहां चौकी प्रभारी संजय पांडे को इंदौर रेफर किया गया वहीं आरक्षण विशाल सोलंकी वह चालक हरीश सिंह चौहान घायल हो गया बता दे संजय पांडे लंबे समय तक बड़वानी जिले के वरला सेंधवा शहर और ग्रामीण थानों में भी पदस्थ रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज