Live India24x7

राजस्व महाभियान के अंतर्गत इंद्रावल में बड़ी संख्या में हुआ कार्य

आम व्यक्ति को बड़ी राहत अभियान से किसान को फ़ायदा

मध्य प्रदेश सरकार का सकारात्मक क़दम

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर । मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 25 जुलाई को राजस्व शिविर अंतर्गत आम जनता के राजस्व संबंधी कार्य को हलका पटवारी सचिन पाटीदार और ग्राम पंचायत इंद्रावल के सचिव शंकर लाल धाकड़ ने शिविर लगाकर आम व्यक्ति के राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान किया , इस मौक़े पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, भू अभिलेखों का शुद्धिकरण, डिजिटल कृाप सर्वेक्षण ,पीएम किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री क्रियान्वयन, पटवारी ई- डायरी के माध्यम से दैनिक गतिविधि पोर्टल पर अपलोड, स्वामी योजना के तहत आबादी सर्वेक्षण, नक़्शे पर तरमीम, इस अवसर पर हल्का पटवारी द्वारा बताया गया कि अभियान 18 जुलाई से 45 दिन चलेगा, सभी लोगों से अनुरोध है कि वे आपना काम मुझ से संपर्क करके करवा सकते हैं ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7