Live India24x7

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी स्कूल के बच्चों से हुई रूबरू

 सवाददाता , अनमोल राठौर  

नर्मदापुरम जिले में निजी स्कूल संचालकों की बसों में अनिमितताओं का अंबार मनमानी कर खेल रहे स्कूल के बच्चों के जीवन इस मनमानी पर लगाम कसने माननीय परिवहन आयुक्त, माननीय संभाग आयुक्त महोदय एवं माननीय कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा सोहागपुर तहसील सहित सेमरी हरचंद में स्कूली वाहनों की जांच की गई, जिसमे स्कूल में संचालित होने वाली बसों में कमियां पाई गई, बसों पर परिवहन अधिकारी द्वारा सख्ती के साथ कार्यवाही की गई, कुल 20 बसों की जांच की गई जिसमे 2 स्कूल बसों के फिटनेस निरस्त किए गए तथा अन्य 6 वाहनों पर 23500 हजार की चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही आरटीओ अधिकारी के द्वारा बसों में जाकर स्कूल के छात्र छात्राओं से चालक परिचालक के व्यवहार सहित बसों के संचालन के बारे में जानकारी ली गई, जानकारी में बच्चो के द्वारा अपनी अपनी परेशानी एवं राय परिवहन अधिकारी के सामने रखी , परिवहन अधिकारी के द्वारा सड़क मार्ग पर जांच सहित स्कूलों में पहुंच कर भी बसों को जांचा गया, तथा छोटी कमियों को शीघ्रता से पूरा करने को कहा गया, जांच में सेमरी हरचंद में नर्मदा व्हेली स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल, आचार्य एकेडमी स्कूल, ज्ञान सागर स्कूल की बसों की जांच की गई, तथा 10 दिनो के अंदर पाई गई छोटी कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया, पुनः कमी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई। स्कूल बसों की जांच की कार्यवाही में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के साथ समस्त परिवहन जांच दल शामिल रहा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज