Live India24x7

जय बजरंग सेना द्वारा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जाएगा

जय बजरंग सेना द्वारा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जाएगा

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया । सतना

दिनांक 27 /7 /2024 दिन शनिवार वा मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे ऑफिस और कामकाजी लोगों के लिए शाम 7:00 बजे से एक दिन एक समय और एक ही जगह सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा अतः आप सभी सतना शहर के धार्मिक जनों से विनम्र निवेदन है कि राम जी के इस पुनीत कार्य में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने

स्थान – D. N. टावर के सामने सिंधी कॉलोनी लेबर चौराहा राजा दहिर सेन चौक श्री हनुमान मंदिर

में जिला अध्यक्ष शिव पटेल और राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य आनंद तिवारी पत्रकार विक्रम चांदनी ने समय से पहुंचने की अपील की है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7