Live India24x7

जिला कार्यकारिणी बैठक हुई संपन्न

  खरगोन चीफ़ ब्यूरो यशवंत धाकड़।

भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ खरगोन की कार्यकारिणी की बैठक श्री परशराम चौहान जिला मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता में श्री प्रशांत आर्य सहायक आयुक्त, जिला कमिश्नर स्काउट की उपस्थिति में आहूत की गई। इस अवसर पर श्री बापू सिंह परिहार जिला पंचायत उपाध्यक्ष, श्री ए.बी. गुप्ता हेडक्वार्टर कमिश्नर स्काउट, श्री एके श्रीवास्तव सहायक जिला कमिश्नर, श्री अशोक मीणा कोषाध्यक्ष, श्री पुरुषोत्तम चौहान जिला सचिव, श्रीमती लता चौहान जिला संगठन आयुक्त (गाइड), श्री राजेंद्र मालवीय जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट), सुश्री अचला पालीवाल जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड), श्री आलोक सोनी आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, श्रीमती सुनीता सिंघल जिला संघ उपाध्यक्ष, श्री राहुल पाध्य जिला कमिश्नर रोवर, श्रीमती सुनीता सोनी जिला कमिश्नर (बुलबुल) एवं विशेष अतिथि भी उपस्थित थे। जिन्होंने स्काउट गाइड विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

 

कार्यकारिणी बैठक का संचालन श्री पुरुषोत्तम लचौहान जिला सचिव ने किया। बैठक में एजेंडा अनुसार सत्र 2023-24 की गतिविधियों का कार्य प्रतिवेदन के साथ 2024-25 वार्षिक कार्यक्रम की वृहद जानकारी प्रदान की गई। बैठक में स्काउट गाइड गतिविधियों को बड़ावा देने के सभी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसे मान्य कर लिया गया।

 

कार्यकारिणी बैठक के पश्चात जिला परिषद की बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विकासखंड ल शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमरावत खरगोन, श्री संदीप कपड़निस विकासखंड सेगांव, श्री सुमेरसिंह जाधव भगवानपुर, श्री महेश कुमार निसोध झिरन्या ,श्री डीके पीपलोदे बड़वाह, श्री वीएस डावर कसरावद, श्री राजेश तिवारी भीकनगांव, श्री बीके वर्मा महेश्वर एवं स्थानीय सचिव श्री प्रेमचंद पाटीदार विकासखंड कसरावद, श्री दिनेश बिरला विकासखंड बड़वाह, श्री राजेंद्र सिंह पवार खरगोन, श्री विनय टेलर महेश्वर, श्री गजेंद्र चौहान ट्रेनिंग काउंसलर, श्री शिवराम वाघेला ट्रेनिंग काउंसलर (स्काउट), सुश्री राज्यश्री सोनी ट्रेनिंग काउंसलर (क्लॉक लीडर), श्री निशिकांत लोमटे ग्रुप लीडर (स्काउट), संयुक्त सचिव श्रीमती कीर्ति केसरे खरगोन, श्रीमती गीता कन्नौजे भगवानपुर उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने अनेक प्रस्ताव रखे जिसे स्वीकार कर लिया गया।

कार्यकारिणी/ परिषद बैठक प्रार्थना के बाद प्रारंभ हुई। अंत में आभार श्री राजेंद्र मालवीय जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने किया एवं राष्ट्रगान के पश्चात बैठक का समापन हुआ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज