बड़वानी।श्री रामकुल्लेश्वर शिव डोला उत्सव समिति बड़वानी की सर्व समाज प्रमुख एवं कार्यकारिणी की बैठक
आज रविवार 28 जुलाई रात्रि 8:00 बजे शंकर मंडपम श्री रामकुल्लेश्वर महादेव मंदिर परिसर (नव निर्मित शेड) पर होगी।बैठक को लेकर समिति के द्वारा समाज प्रमुखों ओर कार्यकारणी को निमंत्रण पत्र देकर बैठक में उपस्थित होने का आव्हान किया गया।जिसमे श्री रामकुल्लेश्वर शिव डोला उत्सव समिति के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राजाधिराज भगवान श्री रामकुल्लेश्वर महादेव का परंपरानुसार विराट शिव डोला भव्य, दिव्य, संगीतमय, रंगारंग अंतर्राज्यीय प्रस्तुतियों के साथ जनदर्शनार्थ कल्याण हेतु भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीया, विक्रम संवत 2081 (गुरुवार, दिनांक 22 अगस्त 2024) को बड़वानी में नगर भ्रमण करेगा।जिसके संबंध में सर्व समाज प्रमुखों का मार्गदर्शन, सुझाव एवं सहभागिता हेतू बैठक आयोजित की गई हैं।जिससे समिति को नवीन उर्जा प्राप्त होगी। इस हेतु समिति ने सर्व समाज प्रमुखों एवं कार्यकरिणी को आमंत्रित किया गया है।इस वर्ष डोला 44 वाँ वर्ष पूर्ण कर लेगा।इस दौरान श्री रामकुल्लेश्वर शिव डोला उत्सव समिति सर्व समाज प्रमुख एवं कार्यकारिणी को एक एक पौधा देकर पौधा लगाने की अपील भी करेगी।वही बहोत ही जल्द शिव डोले को लेकर नगर की एक वृहद बैठक का आयोजनभी किया जायेगा।