जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात 27 जुलाई 2024
थाना समाधान दिवस अंतर्गत जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा थाना भोगनीपुर में जनशिकायतों को सुना गया।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतो के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त शिकायतों के समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने भूमि से संबंधित मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने व शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाने, थाने में दिन प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश दिए । इस मौके पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर,क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, थाना प्रभारी लेखपाल आदि उपस्थित रहे