अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
28 जुलाई 2024 सांवेर विकासखण्ड की पहली नर्सरी की स्थापना 100% जनभागीदारी से की गई। रविवार को छुट्टी के दिन टोली बनाकर सभी बच्चो और युवाओ ने गांव का भ्रमण किया और जहां जहां भी बड़े पेड़ो के नीचे गांव के कचरे के ढेर(घुड़ो) पर जो छोटे पौधे निकल आए थे पहले उन्हे एकत्रित किया और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा , सचिव नरेन्द्र सिंह और सदस्य श्री कुलदीप सिंह ठाकुर ने भी नीम और जामुन के पौधे तैयार किए थे और पहले से एक ट्राली तालाब की मिट्टी भी लाकर रखी गई थी। पौधो के लिए इन्दौर से 2 हजार पॉलीथिन बैग खरीदकर लाए गए और लगभग 150 ग्रामीणों और बच्चो ने बड़े ही उत्साह से 7 घण्टे के अथक प्रयास से स्वस्ति वाचन मंत्रोच्चार और भारत माता के जयकारो के साथ पौधो को थैलियो में उतारने का काम किया।
इस अवसर पर क्षिप्रा नदी उद्गम स्थल से पधारे पर्यावरण प्रेमी आयुष विभाग मे कार्यरत श्री शशिकांत जी अवस्थी ने भी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति को 2 हजार बीज अनुदान मे दिए जिसमे अश्वगंधा, ऑवला,बेलपत्र ,सीताफल,सुरजना,शीशम,तुलसी आदि थे। समिति द्वारा करंज, आंवला और चिकू के बीज भी एकत्रित किए गए है।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद सांवेर विकासखंड समन्वयक श्रीमति मीना त्रिवेदी जी, गांव के पटेल साहेब और पूर्व सरपंच श्री गोकूल सिंह जी पंवार और वर्तमान सरपंच श्री किशोर जी जायसवाल भी उपस्थित रहे । बीच मे आधे घण्टे का ब्रेक देकर सभी ने समिति द्वारा आयोजित पौहा पार्टी का आनंद भी लिया।