अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रचार प्रसार के लिए कार्यकर्ताओं को दिए गए दायित्व
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं, मोटर मैकेनिकों, नगर निगम स्वच्छता प्रहरियों की होगी नि:शुल्क जांचें : डॉ राकेश मिश्र
सतना 28 जुलाई।
पं गणेश प्रसाद मिश्र जन्म शताब्दी के अवसर पर वृहद कार्यक्रम आयोजन श्रृंखला की कड़ी में आयोजित सतना हाफ मैराथन का आयोजन 8 सितंबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी में आयोजित होगा।
सतना हाफ मैराथन का ट्रेडमार्क प्राप्त होने पर कार्यकर्ताओं ने खुशियों का इजहार किया।
मेदांता दी मेडिसिटी दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था संबंधी बैठक का आयोजन सेवा न्यास मुख्यालय रीवा रोड नेह निकुंज में सेवा न्यास कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्य योजना पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को दिए गए दायित्वः
10 एवं 11 अगस्त2024 को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के संदर्भ में सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विभागों का दायित्व दिया गया। साथ ही अपने-अपने निवास रत क्षेत्र में प्रचार प्रसार सामग्री, बैनर, पोस्टर, पंपलेट का भी वितरण किया गया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं, मोटर मैकेनिकों, नगर निगम स्वच्छता प्रहरियों की होगी नि:शुल्क जांचें: डॉ राकेश मिश्र
सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद मरीज़ों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इस हेतु अभी से प्रचार प्रसार तेज करने के लिए प्रत्येक दिन कैंप का कार्य करने के लिए रूपरेखा का निर्माण किया गया।
डॉ राकेश मिश्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं, मोटर मैकेनिकों, नगर निगम स्वच्छता प्रहरियों की नि:शुल्क जांचें होंगी।
सभी स्वास्थ्य एवं मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का पंजीयन ऑनलाइन आधार कार्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से सेवा न्यास की वेबसाइट पर किया जा सकता है।
चलता फिरता मुफ्त अस्पताल का एसपी कलेक्टर, एस पी एवं कमिश्नर नगर निगम ने की सराहनाः
दद्दा जी की जन्म शताब्दी पर चलता फिरता मुफ्त अस्पताल का शुभारंभ किया गया।आज टाउन हॉल सतना में 119 मरीज़ों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। मौके पर उपस्थित श्री अनुराग वर्मा कलेक्टर, श्री आशुतोष गुप्ता, एसपी ने सेवा न्यास के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रीन एंबुलेंस के द्वारा रोपण किए गए पौधों की भी निरंतर सेवा की जा रही है। उसमें समय-समय पर पानी खाद डालकर उन्हें बड़ा किया जा रहा है।आज हमारे निवास के सामने लगे हुए पौधे लहलहा रहे हैं जिसे देखकर हमें खुशी की अनुभूति होती है।
चलता फिरता मुफ़्त अस्पताल अभियान का लाभ दूर दराज गांव देहात में मरीजों को मिलेगा। मुफ्त अस्पताल में 23 प्रकार की जाँचें होकर तुरंत प्रिंट रिपोर्ट मिलेगी। ज़रूरत की दवाइयों का भी निशुल्क वितरण होगा। यह योजना बहुत ही काबिले तारीफ है।
इनकी रही उपस्थिति
राजीव व्यास, अजय मिश्रा,विष्णु नारायण पांडे, श्रीमती मनीषा सिंह, शीलम सैनी, प्रिया त्रिपाठी, श्रीमती रश्मि सैनी, श्रीमती कीर्ति रटवानी , श्रीमती मधु बाल्मीकि, गोपाल बाबा, विजय सिंह पटेल, करुणेश अनुरागी, महेन्द्र तिवारी, अनिल सैनी, शिवम् बड़ोलिया, नितिन मिश्रा, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सेवा न्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।