Live India24x7

बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का जोरदार स्वागत

 

 

अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के सांवेर तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का सांवेर के तराना में जोरदार स्वागत

28 जुलाई 2024 सांवेर जिला इंदौर/ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंदौर की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा जो महेश्वर से उज्जैन के लिए निकलती है वहीं शनिवार सांवेर के तराना में पहुंची जहां पर अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज के तहसील अध्यक्ष संजू फाबिया के नेतृत्व में समाजजन व अपने समर्थकों के साथ में तराना पहुंचे और बोल बम बोल बम तथा जय श्री महाकाल के नारों के साथ में बाणेश्वरी कावड़ यात्रा के संयोजक विधायक गोलू शुक्ला का तराना में जोरदार स्वागत किया संजूफाबिया ने बताया कि सावन महीना हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र महीना माना गया है और हम सब इस कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर अपने आप को धन्य मानते हैं

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज