अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव
पार्क मे रोपे गये 51 पौधे
विन्ध्य चेम्बर आॅफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज सतना के अध्यक्ष सतीश सुखेजा का 51 वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः सबसे पहले गुरूजनो का आशीर्वाद लिया गया। स्वामी पार्क सतना मे 51 वृक्षारोपण किया गया। श्री हनुमान मंदिर सेमरिया चौक मे दर्शन किया गया। तत्पश्चात दयोदय गौशाला मे गौ सेवा किया गया। दोपहर को सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ केक काटा गया एवं भोजन ग्रहण किया गया। सायं 4ः30 बजे चेम्बर भवन सतना मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर वाधवानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री संदीप कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, लक्ष्मी यादव, कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु सिंह अरोरा, विनोद गेलानी, रोहित अग्रवाल, चंदभान दासानी, अनिल मोटवानी, दिलीप सोनी, केशव माखीजा, विनोद गुुप्ता, सुरेश बाषाणी, चितेश ठक्कर, लक्ष्मीचंद्र पुरस्वानी, अभिषेक खण्डेेलवाल, संदीप चमड़िया, अमित भावनानी, सुनील जायसवाल, विपिन त्रिपाठी, पदाधिकारी, सहयोगी संस्थायों मनोज शर्मा, अभिषेक जैन, संजय शाह, योगेन्द्र अग्रवाल, सुधीर आहूजा, संजय वाधवानी, आशीष मोंगिया, रामप्रताप कुशवाहा लाला, राजेश केशरवानी रज्जू, पंकज आहूजा, मथुरा गुप्ता, नवीन गुप्ता, वर्धमान जैन, विकास सुखेजा, तनिष्क सुखेजा, प्रवीण मित्तल, सहित चेम्बर के सदस्य व जय बजरंग सेना के प्रान्तीय सम्भाग अध्यक्ष विक्रम चंदवानी अपनी सेना के साथ मौजुद थे एवं शुभ चिंतको सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।