Live India24x7

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक

सैयद इसाक अली लाइव इंडिया न्यूज़

कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने बैठक में कहा कि जिले में कई गरीब एवं असहाय कैदी बंद है जिनके पास विधिक सलाह की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे कैदियों के लिए सरकारी वकील से बात कर सलाह लेकर कार्य करने के प्रयास किये जा रहे है, इस कार्य के लिए अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि 29 सितम्बर को रोटरी क्लब के साथ गाड़ासराई में कृत्रिम अंगों के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए सभी विभाग तैयारी सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने वनाधिकार पट्टा वितरण की जानकारी ली, उन्होंने पात्र हितग्राही जो वनाधिकार पट्टा से वंचित हैं, उन्हें वनाधिकार पट्टा वितरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए नामांतरण, बंटवारा आदि लंबित प्रकरणों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने 7 अगस्त को आयोजित होने वाले वर्ल्ड हैण्डलूम डे के लिए तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने चाइल्ड लेबर की ट्रेकिंग करने के लिए श्रम विभाग और महिला बाल विकास विभाग को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि जिले के विद्यार्थियों को नीट एवं आईआईटी की तैयारी कराने के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लास संचालित कराई जाएगी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है, उन्होंने अधिकारियों को आगामी सितम्बर माह तक नीट एवं आईआईटी की कोचिंग क्लास की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें इच्छुक अधिकारी भी अध्यापन करा सकते है, नीट एवं आईआईटी में प्रतिवर्ष जिले से 100 विद्यार्थियों के चयन का लक्ष्य रखा गया है।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने बाढ़ के मामलों पर निगरानी रखने के लिए सीईओ जनपद को आवश्यक निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि उफान पर आये नदी नालों की निरंतर निगरानी करें जिसके लिए ग्राम सचिव और रोजगार सहायक जागरूक रहे। इसी क्रम में पुराने भवनों की स्थिति का आकलन कर चिन्हित करें जिससे कोई भी अप्रिय घटना को पूर्व में ही रोका जा सके।

कलेक्टर श्री विकास मिश्रा सावन के माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम जैसे कावड़ यात्रा आदि के लिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, उन्होंने मीट दुकानों से फेंके जा रहे अपशिष्ट को प्रबंधित करने के लिए विशेष निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीएमएचओ से हैजा, डायरिया के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कहा कि स्वच्छता के स्तर को बढ़ाने का प्रयास करते रहे, पेयजल के मामलों पर सतत निगरानी रखें और बीएमओ प्रोएक्टिव रूप से कार्य करें जिससे बारिश के दौरान होने वाले रोगों पर नियंत्रण किया जा सके, उन्होंने दवाई की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी विभाग प्रमुख को निर्देश दिए कि सभी कर्मचारियों क़ी उपस्थिति 10 बजे तक आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को सप्ताह में एक बार मिड डे मील का भोजन करने और किचन का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने 2 अगस्त को शहपुरा आईटीआई कॉलेज में आयोजित होने वाले रोजगार मेला क़ी जानकारी ली उन्होंने रोजगार मेला में शहपुरा और मेहंदवानी के युवाओं पर केंद्रण करने के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने कृषि विभाग से फसलों क़ी स्थिति क़ी समीक्षा क़ी, उन्होंने कहा कि बारिश से फसल को नुकसान होता है तो उसकी रिपोर्ट प्रदान करें।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने आयोजित बैठक में प्रचलित योजनाओं की प्रगति एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने पीडीएस, फूड सेफ्टी, आयुष्मान कार्ड, भू अर्जन, सम्पदा 2.0, सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा प्रकरण, लोक सेवा मामले और अन्य कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, अपर कलेटर श्री सरोधन सिंह, प्रशिक्षु आईएफएस श्री बालासुब्रामनियम, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, एसडीएम बजाग श्री आर.पी. तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज